ये है करूणाकर की मार्कशीट जिसमे उसने अपनी खतरनाक बीमारी से लड़ते हुए भी ७० फीसदी se अधिक मार्क अर्जित किया। हालांकि करुणाकर इस साल अब पढने नही जा रहा है उसका इरादा है की अपनी बीमारी को पूरी तरह से परास्त करके अगले साल फिर अपनी पढ़ाई को पूरा करेगा। आप सब के लिए ये जानना ज़रूरी है की करूणाकर कितना प्रखर है इसलिए ये मार्कशीट यहाँ पेस्ट कर रहा हूँ।
30.7.08
करूणाकर ने अच्छे नंबरों से पास किया अपना तीसरा साल
Labels: करूणाकर रिजल्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
शाबाश मेरे बच्चे... अब जल्दी से डाक्टर भाईसाहब से मिल कर आगे की दवा के लिये उन्हें दिखा दो ताकि जल्द से जल्द ठीक हो सको।
अमित,
धन्यवाद, करुनाकर से लोगों को रु-ब-रु कराने के लिए अब तो बस हमारा करुनाकर जल्दी से ठीक हो जाए,
और अपने मुकम्मल जहाँ को पाए.
हमारा आशीर्वाद और इश्वर से गुजारिश.
Post a Comment