Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

22.2.09

भाग्य फलति सर्वत्रम.....

भाग्य फलति सर्वत्रम , न च विद्या ,न च पौरुषम ।

हम भी कहाँ सहमत थे इससे , किंतु अंततः माने हम ।

सुख के लिए सौ लाख जतन ,पर बिना प्रयत्न पा जाते ग़म ।

उसका चेहरा खिला-खिला ,पर सोच क्यों तेरी आँखें नम ।

कर्म से सब मिल जाता तो, क्यों कौन किसी से होता कम ।

प्रबल वेग रत रथ कर्मों का , भाग्य पवन से जाता थम ।

सत्य जगत में एक दैव का ,बाक़ी सब ये करम, भरम ।

आज मिला फल हमको उनका , पिछले जनम जो किए करम ।

पर क्या बोलें उस जीवन को, जो था अपना प्रथम जनम ।

देखें तो सब व्यर्थ है ये ,पर सोचें तो है गहन मरम ।

भाग्य में था बस लिखते जाना ,इसीलिए मिल गयी क़लम ।

और 'संजीव' है भाग्य यही , जो लोग तुझे पढ़ते हैं कम ।

संजीव मिश्रा

http://trashna.blogspot.com



No comments: