Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.1.10

शहर में फर्जी पत्रकारों से असली परेसान प्रशासन हेरान

शहर में फर्जी पत्रकारों से असली परेसान प्रशासन हेरान
ग्वालियर नगर में फर्जी पत्रकारों की बढती संख्या को देखकर असली पत्रकारों के सामने परेशानी आती जा रही है उधर पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी भी इन जाली पत्रकारों से परेसान हे इन फर्जी पत्रकारों को सरन भी कुछ असली पत्रकार ही दे रहे हे फर्जी पत्रकारों के द्वारा असली पत्रकारों के नाम पर बसूली तक हो जाती हे ! इन जाली पत्रकारों के पास अखबारों के नाम तक जाली हे ! ऐसे पत्रकारों के कारण असली पत्रकारों को कई जगह नीचा देखना पड़ता हे ! इतना ही नहीं जाली पत्रकारों का एक गिरोह के रूप में काम कर अपने सिकार की तलास में निकलते है ! भगवान् असली पत्रकारों को फर्जी पत्रकारों से बचाए

1 comment:

Gwaliornama said...

Bahut Der Baad Yaad Aai Hai Sir. Lekin Fir Bhi Prayas Aacha Hai. Hum Aapke Saath Hain.