Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

22.1.10

कुम्भ नगरी हरिद्वार......दाती महाराज को बनाया गया महानिर्वाणी का महामंडलेश्वर















 शनिधाम  दिल्ली के परमाध्यक्ष मदन महाराज (दाती) को महानिर्वाणी आखाडे का महामण्डलेश्वर बनाया गया ।बंसत पंचमी के दिन  कुम्भ नगरी हरि़द्वार में महानिर्वाणी अखाडा छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हे महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित किया गया ।
अब उन्हे श्री महामंडलेश्वर निज स्वरूपानन्द जी महाराज के नाम से जाना जायेगा।महामंडलेश्वर बनने के उपरान्त उन्होने बताया कि शनि की उपासना करके उन्होने यह ख्याति प्राप्त  की है।        
शनि एक ग्रह नही है, एक पालक है। कार्यक्रम  की अध्यक्षता करते हुए अखाडे के आचार्य महांमडलेश्वर विश्वेशानन्द ने कहा कि दाती जी सुयोग्य संत है उन्हे महामंडलेश्वर बनाते हुए हम सभी संतो को अत्यतं गौरव का अहसास हो रहा है। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था हेलीकाप्टर द्वारा की गयी पुष्प वर्षा।कार्यक्रम का संचालन किया गया मंहत वासुदेव तथा मंहत रवींद्र पुरी द्वारा।

सुनीता शर्मा
(photograph's from TV Eyes News NetWork)

No comments: