किच्छा के हर्ष, पंतनगर की भावना,बागेश्वर की मंजू फिल्म में मचाएंगी ध्माल
देहरादून । उत्तराखंड को जहां देवो की देवभूमि कहा जाता है वहीं इस प्रदेश में कई ऐसी प्रतिभाएं भी छिपी हुई हैं जो आज तक अपने सपनों की उडानों को पूरा नहीं कर सकी। लेकिन कभी जो बातें ऐसी छिपी हुई प्रतिभाओं ने सोची भी नहीं होंगी उनको विश्वास आर्ट ने पूरा कर दिखाया है। जनपद ऊध्मसिंहनगर, बागेश्वर की रहने वाली ऐसी छिपी हुई प्रतिभाओं में से कुछ प्रतिभाएं अब पिफल्म के बडे पर्दे पर नजर आएंगी। ऊधमसिंह नगर के पंतनगर की रहने वाली भावना कष्ष्ण तिवारी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एक दिन फिल्म के पर्दे पर नजर आएंगी। सुष्मिता सेन को अपना आर्दश मानने वाली भावना अब फिल्म के बडे पर्दे के साथ-साथ फेमिना में जाने की भी तैयारी कर रही हैं। फरवरी में होने वाली मिस फमिना को लेकर भावना उसकी तैयारियों में जहां जुटी हुई हैं वहीं शुरूआत से ही उन्हें मॉडलिंग का बडा शौंक रहा है। दिल्ली सहित कई पिफल्म एलबमों में वह काम कर चुकी हैं और भावना जल्द ही बडी पिफल्मों में जाने को तैयार हैं।
वहीं बागेश्वर की रहने वाली मंजू पांडे जो कभी सपनों में फिल्म की हिरोइन बनने का ख्वाब देखा करती थी आज हकीकत में वह फिल्म में मौका मिलने के बाद बेहद उत्साहित है। मंजू का साफ कहना है कि बागेश्वर के ग्रामीण इलाके में रहने के साथ-साथ उसे फिल्म में काम करने का जो मौका मिला है वह उसमें पूरी तरह सफल साबित होगी। मंजू के क्षेत्र में अभी उसके फिल्म में हिरोइन बन जाने की कोई खबर नहीं है। वहीं ऊधमसिंहनगर के किच्छा के पास स्थित भगवानपुर गांव के रहने वाले हर्ष देओल भी कालेज टाइम से छोटे कलाकारों की भांति अभिनय करते रहे हैं और अब फिल्म में मौका दिये जाने से वे बेहद उत्साहित ह। हर्ष का कहना है कि कभी कालेज टाइम में अभिनय करने का मौका मिला करता था जो आज पूरा होता दिख रहा है।हर्ष का यह भी कहना है कि उत्तराखंड में अभी ऐसी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं जिन्हें सही प्लेटफार्म न मिल पाने के कारण आगे बढने का मौका नहीं मिल पाता लेकिन विश्वास आर्ट द्वारा उभरते कलाकारों की दुनिया पिफल्म में काम करने का जो अवसर उत्तराखंड के कलाकारों को दिया है। इससे राज्य के अन्य कलाकारों में भी उत्साह पैदा होगा। विश्वास आर्ट इंटरटैंनमेंट के संस्थापक व एलबम के निर्माता जेड.एच विश्वास का कहना है कि उत्तराखंड में खूबसूरती के साथ-साथ कई ऐसी जगहें हैं जहां फिल्मों के खूबसूरत दृश्य फिल्माए जा सकते हैं। वहीं राज्य में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जिन्हें प्रतिभा के बल पर आगे बढाया जा सकता है और इसीलिए विश्वास आर्ट उत्तराखंड के उभरते कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए प्रयास कर रहा है।
23.1.10
फिल्मों में नजर आएंगे उत्तराखंड के कलाकार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment