Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.1.10

अब तू वापस नहीं आएगा ?

तू चला गया ,अब वापस नहीं आएगा

हमें याद तेरी आएगी ,

पर अब शायद तू नहीं आएगा ,

तूने हमें सिखाया ,

कैसे जीते है

कैसे गमों में भी मुस्कुराते है ,

कैसे हर मुसीबत को हँस कर टाल देते हैं ,

दुश्मनो को भी कैसे

दोस्त बनाते हैं ,

हर मोड़ पर कैसे अपनों का साथ निभाते है ,

पर अब तो तू ही छोड़ गया

हमें इस मझधार में ,

अब कैसे पार होगी हमारी

नैया इस भंवर से ,

कौन दिखाएगा हमें रास्ता

कैसे जायेंगे हम सही राह पर

कौन बताएगा हमें इस

दुनिया की रीति ,

कैसे समझ पाएंगे हम

कठिन से कठिन नीति .

तुम थे तो सब आसान लगता था ,

अब तो तुम ही नहीं हो ,

अब हर कुछ एक बोझ सा लगने लगा है ,

पर अब इनसब बातो का मतलब ही क्या ?

अब तो तू ही चला गया ,हमें छोड़ के

अब तू वापस नहीं आएगा

वापस नहीं आएगा |

1 comment:

sanjeev said...

wakai...sundar rachna.