Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

1.1.10

ब्लॉगिंग पर किताब...ब्योरा चाहिए


सभी ब्लॉगर बंधु

नए साल पर नई सूचना...

हिंदी ब्लॉगिंग पर एक महत्वपूर्ण किताब का प्रकाशन हो रहा है. मार्च तक किताब प्रकाशित होने की पूरी संभावना है. 
पुस्तक में शामिल करने के लिए कृपया ये जानकारी मुहैया कराएं. ब्योरा कृपया मेरे ई-मेल chandiduttshukla@gmail.com पर भेजें.

अपना विवरण / परिचय
फ़ोटो
मूल व्यवसाय
ब्लॉगिंग में चुनौती, 
टिप्पणीकारों का महत्व
आपकी नज़र में टॉप-10 ब्लॉग
आपके ब्लॉग का विषय और लिंक...
कहां से मिली प्रेरणा
नए ब्लॉगर्स को आपका संदेश


(इसके साथ कोई शुल्क नहीं है)

महत्वपूर्ण
1. कृपया ई-मेल की सब्जेक्ट लाइन में ज़रूर लिखें....blog-book : (your name)
जैसे- blog-book : chandiduttshukla

2. विवरण यूनिकोड में भेजें और इसके लिए तीन दिन का समय ही लें. पुस्तक में कुछ इनपुट जोड़ना बाकी रह गया है और किताब इसी माह के अंत में प्रोडक्शन के लिए चली जाएगी.

-- एक अनुरोध और है.
मेरे पास जितने ब्लॉगर्स का मेल आईडी है, मैं उन्हें तो सूचना भेज ही रहा हूं. यदि आपके परिचय सूत्र में कोई अन्य साथी हैं, तो उन्हें भी कृपया ये ई-मेल फारवर्ड कर दें.


धन्यवाद,


चण्डीदत्त शुक्ल
टेलिविजन पत्रकार
नोएडा

मेरा मोबाइल नंबर है 09873779183.

No comments: