कल सोमवार को सोमवती अमावस्या पर कुंभ का दूसरा शाही स्नान सम्पन्न हुआ । रविवार की रात से ही श्रद्वालुओ का आगमन शुरू हो चुका था साधु-संतों समेत गुहस्थियों ने भी लाखों की संख्या में स्नान किया। हरिद्वार-ऋषिकेश में लोगो की श्रद्वा का ऎसा अनूठा नजार शायद ही कही देखने को मिले ।श्रद्वालुओ की कतारें गंगा की तरफ इस तरह बढ रही थी मानो आज इस 760 साल बाद आये अनूठे संयोंग का लाभ उन्हे न मिले इस विशेष पर्व में गंगा स्नान के पुण्य का लाभ सभी उठाना चाह रहे थे तकलीफें बहूत छोटी थी बस स्नान करना था गंगा में । हरिद्वार में सन्यासियों के अखाडों ने शाही स्नान किया ............कई बार अखाडों में तनाव की स्थिति आते- आते बची।संतो के साथ आम श्रद्वालुओ के स्नान किये जाने व व्यवस्था से खिन्न जूना अखाडे व बडा उदासीन अखाडे ने अगामी शाही स्नानों के बहिष्कार की घोषणा की है।
16.3.10
सम्पन्न हुआ महाकुम्भ का दूसरा....शाही स्नान
सुनीता शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment