Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.8.15

स्‍पंदन सम्‍मान 2014 की घोषणा : उषा किरण खान को कथा शिखर सम्‍मान

ललित कलाओं के लिए समर्पित संस्‍था स्‍पंदन भोपाल की ओर से स्‍थापित सम्‍मानों की श्रंखला में 2014 के सम्‍मानों की घोषणा कर दी गई है। स्‍पंदन कथा शिखर सम्‍मान प्रख्‍यात कथाकार श्रीमती उषाकिरण खान को, स्‍पंदन आलोचना सम्‍मान श्री संतोष चौबे को ( आलोचना कर्म के लिए), स्‍पंदन साहित्यिक पत्रकारिता सम्‍मान श्री प्रभात भट्टाचार्य को ( समावर्तन पत्रिका के लिए), स्‍पंदन कृति सम्‍मान श्री प्रेमशंकर शुक्‍ल को ( 'झील एक नाव है' कविता संग्रह के लिए), स्‍पंदन कृति सम्‍मान श्री तरुण भटनागर को ( 'लौटती नहीं हँसी' उपन्‍यास के लिए), स्‍पंदन रंगमंच सम्‍मान श्री देवेन्‍द्र राज अंकुर ( नाट्य निर्देशन के लिए) के नामों का चयन निर्णायक समिति द्वारा किया गया है।



इस वर्ष से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्‍साहन देने के लिए एक नए सम्‍मान को स्‍थापित किया जा रहा है। स्‍पंदन युवा प्रतिभा सम्‍मान आदित्‍य सिंह गौर को ( ग़ज़ल गायन के लिए) दिया जाएगा। स्‍पंदन सम्‍मान की संयोजक उर्मिला शिरीष ने बताया कि ये सभी सम्‍मान दिसम्‍बर माह में भोपाल में आयोजित सम्‍मान समारोह में प्रदान किए जावेंगे।
उर्मिला शिरीष
email - urmilashirish@hotmail.com
मोबाइल 9303132118


प्रेस नोट

No comments: