एटीवी न्यूज़ चैनल & एजेंसी 2007 से मीडिया में अपना अलग स्थान बनाने में सक्षम हुए हैं | एटीवी के मोबाइल रेडियो ने कुछ दिन पहले मीडिया में आकर बिना एंड्रोड और नेट कनैक्टिविटी के खबर को गाव गाव घर बिना शुल्क के पहुचने का का जो अहम मंच बना है उससे मीडिया में एक नै क्रांति आई है | चैनल हेड केशव पंडित जी ने अपनी पत्रिका का वैशवारा के बाद मीडिया मित्र को मार्किट में उतरा है | जल्द ही पत्रिका गिनीज और लिम्का बुक में भी दर्ज होगी |
पत्रिका की खासियत ये है की विश्व की पहली पत्रिका जो हिंदी इंग्लिश और उर्दू में संयुक्त प्रकाशित होने जा रही है | पत्रिका में जो समाचार हिंदी में होंगे वाही इंग्लिश में और वाही उर्दू में | इससे हिंदी और उर्दू को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी एक अलग पहचान बनेगी | चैनल की प्रधान सम्पादिका कामिनी पंडित के अथक प्रयाश और एटीवी न्यूज़ चैनल का पूरा ग्रुप कयासों में घिरे होने के बाबजूद अपने देश और समाज के बारे में उठाने और आगे ले जाने में कभी पीछे नहीं रहा | मीडिया ग्रुप में आज तक के संचार पत्र पत्रिकाओ में मीडिया मित्र की पत्रिका ही वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय सतर की होगी जिसे लिम्का के साथ साथ गिनीज में भी स्थान दिया जायेगा |
प्रेस रिलीज
13.8.15
एटीवी न्यूज़ चैनल की प्रिंट मीडिया में दस्तक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment