Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.8.15

एक शाम लखनऊ की संस्कृति और कला के नाम : मिया मल्हार, कत्थक ,अवधी लोकगीत और सावन के बेहतरीन गीतों की हुई प्रस्तुति

लखनऊ : अवध अपने विकास पथ पर न जाने कितने ही कला जगत ,साहित्य ,रंगमंच के क्षेत्र में कई संस्थानों को जन्म दिया है ,उसी श्रृंखला में एक और नाम जुड़ा " कला स्रोत " ,जो अपनी सालगिरह 9  से 23  अगस्त तक  मना रहा है इसी लड़ी में 16 अगस्त को सांस्कृतिक संध्या " शाम - ए - इनोवेशन "के नाम से प्रस्तुत किया गया ,जिसमे सभी कलाकार इनोवेशन फॉर चेंज के थे ,इस सांस्कृतिक संध्या का उद्धघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शर्मा ( सामाजिक कार्यकर्ता एवं कॉउंसलर ,चाइल्ड लाइन लखनऊ ) ने किया ,



शाम - ए - इनोवेशन में पहली प्रस्तुति अंकिता बाजपेयी ने लखनऊ की शाम को प्रस्तूत किया अंकिता बाजपेयी ने कत्थक के ११२ स्पिंस (स्टेप ) को एक मिनट में लखनऊ की थीम को प्रस्तुत किया अंकिता बाजपेयी को मुख्या अतिथि संगीता शर्मा ने चाइल्ड लाइन की ब्रांड अम्बेस्डर बनाने की घोषड़ा किया. सारे गा मा पा से अंजू पाण्डेय और उनके बच्चो के द्वारा मिया मल्हार के कुछ गीत प्रस्तुत किया गया ,लखनऊ घराने के कुछ बेहतरीन कत्थक शिवम मिश्रा ने प्रस्तुत किया ,अवधी लोकगीत और सावन के भी गीत प्रस्तुत किये गए ,कव्वाली “अल्लाहू  ,अल्लाहू ”, लाल मेरी पत रखियो बला...... का जोरदार प्रदर्शन नितिन,प्रदीप्त ,रितेश ,पियूष ,कौशिक दास ,शिवम के द्वारा प्रस्तुत किया गया ,शाम - ए - इनोवेशन एक शाम लखनऊ के संस्कृति और कला के नाम इनोवेशन फॉर चेंज ग्रुप के हर्षित और विशाल के द्वारा प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर श्रीमती संगीता शर्मा ने कहा की आज कला स्रोत युवा कला करों को एक मंच प्रदान कर रहा है ये बहुत ही सराहनीय कार्य है जिसकी कमी महसूश की जा रही थी जिसे आज कला स्रोत पूरा करने का वीणा उठाया हुआ है इसके लिए कला स्रोत को बहुत बहुत धन्यवाद ,पूरे कार्यक्रम का सञ्चालन सुजाता और शुभम मिश्रा ने किया

भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि अपने प्रथम वार्षिक कार्यक्रम " लखनऊ कला महोत्सव " को बड़े ही उमंग व तरंग के साथ 9 अगस्त से 23 अगस्त 2015  तक  मना रहा है इसमें कला और संगीत के कई कार्यक्रम नगर के अन्य स्थानो पर आयोजित किये जा रहे है ,इसी दौरान "कला संगती" आर्टिस्ट कैंप में  35 युवा कलाकार अपने कला का सजीव प्रदर्शन भी कर रहे थे जिसका समापन हुआ ,इसमें बने कलाकृतियों की प्रदर्शनी 23 अगस्त को किया जायेगा

विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी एवं स्लाइड शो

उत्तर प्रदेश की राजधानी और  कला एवं संस्कृति के नगरी लखनऊ में 9 से 23 अगस्त तक कला स्रोत फाउंडेशन द्वारा आयोजित लखनऊ कला महोत्सव में कला के विभिन्न रूप देखने को मिल रहे है  ,साथ युवा कलाकारों की कला का सजीव प्रदर्शन भी देखने को मिला  ,नगर के कला एवं सांस्कृतिक परिदृश्य में गंभीर हस्तक्षेप करने वाला केंद्र कला स्रोत में आयोजित इस कला महोत्सव में पेंटिंग वर्कशॉप कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा

इसी कड़ी में कल दिनांक 19 अगस्त 2015 को सायं 5:30 बजे कला स्रोत आर्ट गैलरी में  विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर " युथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से फोटोग्राफी प्रदर्शनी एवं लखनऊ कैमरा क्लब द्वारा स्लाइड शो  (पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन )  " फर्स्ट  लखनऊ  इंटरनेशनल  फोटो  एक्सपो  – 2014 " का आयोजन किया जायेगा  और  20  अगस्त  2015 सायं 5 बजे से ७ बजे को फोटोग्राफी वर्कशॉप का भी आयोजन किया जायेगा

कला स्रोत के क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया की इस लखनऊ कला महोत्सव का आयोजन कलाकार एवं कलाप्रेमियों , आमजन तक कला से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ,इस पूरे आयोजन में सभी कलाकार एवं कलाप्रेमि सादर आमंत्रित है यह प्रदर्शनी 22  अगस्त तक प्रातः 11  बजे से सायं 8  बजे तक कला प्रेमियों के किले लगी रहेंगी




No comments: