6.8.15
जन कवि धूमिल के गाँव खेवली में महिलाओं के लिए खुला व्यावसायिक केन्द्र
वाराणसी : लोक समिति और विवेकानन्द जन कल्याण समिति खेवली में "आशा ट्रस्ट" के सहयोग से जन कवी सुदामा प्रसाद "धूमिल" के गाँव खेवली में महिलाओं व बालिकाओं के लिए 'सिलाई कढ़ाई व ब्यवसायिक केन्द्र' का उद्घाटन आज किया गया। इस अवसर पर गांव के लोगों ने धूमिल जी के याद में विभिन्न प्रजातियों के 21 पौधे भी रोप गए. केंद्र का उद्धघाटन समाज सेवी वल्लभाचार्य पाण्डेय ने फीता काटकर किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की स्थिति में सुधर तभी होगा जब वे आर्थिक रूप से भी स्वावलम्बी होंगी, धूमिल जी ने अपनी रचनाओं में गाँव की परिश्तियों को बखूबी प्रस्तुत किया था , उनकी रचनाये आज भी समीचीन हैं, लोक समिति द्वारा उनके गाँव में प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कार्यक्रम का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन विवेकानन्द जन कल्याण समिति के सचिव मनीष कुमार ने किया। इस अवसर पर सरिता,विनय सिंह, अनीता, नाजमा, मनोज, अमित, विनोद, लौटन, राजबली वर्मा आदि ने विचार व्यक्त किये.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment