लखनऊ कला महोत्सव में " कला संगती " युवा एवं वरिष्ठ चित्रकला कार्यशाला / कैम्प का हुआ शुभारम्भ
लखनऊ ,13 अगस्त 2015 ,लखनऊ में कला स्रोत फाउंडेशन के ओर से 9 से 23 अगस्त तक चलने वाले " लखनऊ कला महोत्सव " में दिनांक 13 अगस्त से 16 अगस्त तक "कला संगती " नाम से युवा एवं वरिष्ठ चित्रकला कार्यशाला / कैम्प का शुभारम्भ हुआ इस कैम्प का उद्धघाटन ललित कला अकादमी , क्षेत्रीय केंद्र के सचिव श्री सिद्धार्थ घोष ने कैनवास पर रेखाचित्र पोर्ट्रेट बना कर किया ,यह आयोजन कला स्रोत स्टूडियो में हुआ यह कैम्प 16 अगस्त तक सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक कला प्रेमी आ सकते है
कला स्रोत के क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया की चार दिवशीय युवा एवं वरिष्ठ चित्रकला कार्यशाला में लगभग 30 कलाकारों ने भाग लिया,नेपाल काठमांडू ,लखनऊ ,इलाहबाद ,सुल्तानपुर ,आजमगढ़ ,उरई ,गोरखपुर आदि जगह के रहने वाले है ,मनोज गोंड ,विनोद कुमार ,विवेक कुमार सिंह ,अनामिका गौतम (नेपाल ),प्रिया मिश्रा ,धीरेन्द्र सिंह ,मोहम्मद मजीद हुसैन ,संजय राज ,अंकुर श्रीवास्तव ,छितिज साहू ,रश्मि श्रीवास्तव ,अभिलाषा सिंह ,राजमन चौहान ,संजू सिंह ,रवि कुमार अग्रहरि ,अमित राजन वर्मा ,गायत्री सिंह ,सीमा मौर्या ,रौशनी टेकचन्दानी ,सिद्धार्थ यादव ,सिद्धार्थ देव ,रश्मि सिंह ,शिखा ओझा,राजेश कुमार ,नेहा जैस्वाल ,कविता महलोत्रा ,संजय प्रजापति ,अश्वनी प्रजापति है ,सभी कलाकार कला महाविद्यालय लखनऊ ,खैरागढ़ ,बनारस विद्यापीठ के छात्र एवं पूर्व छात्र है सभी अपने अपने विचारों को अलग अलग माध्यम से प्रस्तुत कर रहे है क्यूरेटर ने बताया की अमूमन लोगों को पेंटिंग्स बनने के बाद उनका प्रदर्शन करने पर ही आर्ट गैलरियों में उसे देखने का मौका मिलता है लेकिन ये कैम्प में लोग यह देख सकते है की पेंटिंग्स बनाने की क्या प्रक्रिया होती है आर्ट कैंप में हिस्सा लेने वाले कलाकारों में लखनऊ के वरिष्ठ एवं युवा कलाकार है उल्लेखनीय है की इसका मकसद कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करना है
कला महोत्सव में आज -
कला स्रोत कला दीर्घा एवं कला केन्द्र के लखनऊ कला महोत्सव के दौरान अलीगंज दीर्घा में चल रही दिल्ली के नीव आर्ट गैलरी की सामूहिक कला प्रदर्शनी पूर्वाह 11 बजे से रात्रि आठ बजे तक और "कला संगती " नाम से युवा एवं वरिष्ठ चित्रकला कार्यशाला / कैम्प पूर्वाह 11 बजे से रात्रि 6 बजे तक अवलोकनार्थखुलीरहेगी। ………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
आप से विनम्र प्रार्थना है की इस कार्यक्रम को प्रकाशनार्थ / कवरेज हेतु अपने विशेष प्रतिनिधि /फोटोग्राफर को अवस्य भेजने की कृपा करे ,
भूपेंद्र कुमार अस्थाना
कला स्रोत Mo-7052100600,8687175897,9452128267
13.8.15
30 युवा कलाकारों ने शुरू किया कला का सजीव प्रदर्शन, 16 अगस्त तक चलेगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment