Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.7.20

विषय - मुगलसराय की खबरें ना लगाए जाने के संबंध में

Subject :  मुगलसराय की खबरें ना लगाए जाने के संबंध में

सेवा में
संपादक महोदय
दैनिक जागरण
दिल्ली , लखनऊ , कानपुर , वाराणसी
विषय - मुगलसराय की खबरें ना लगाए जाने के संबंध में

महोदय

निवेदन है कि मुगलसराय की खबरें विगत 1 सालों से नहीं लगाई जा रही है केवल और केवल रेलवे की ही खबर लगाई जाती है वह भी वही खबरें लगती है जिसमें यहां के इंचार्ज विवेक दुबे की इच्छा होती है खासकर जहां पर विवेक दुबे की ठेकेदारी चलती है रेलवे के डीजल शेड से लेकर कैरिज वैगन तक मैं ठेकेदारी चल रही है

हम लोग जब मुगलसराय की खबरें अपनी देते हैं तो वह खबरें नहीं लगती हैं और वह अपने ऑपरेटर से कहते हैं कि तुम्हें कॉल आता है तो तुम जानो हम से कोई मतलब नहीं हमें तो कोई कॉल ही नहीं करता है सर यह बताइए जब यह मुगलसराय में रहेंगे तभी तो हम लोग इन को कॉल करेंगे यह मुगलसराय में आते ही है 1:02 बजे शाम को 6:00 बजे चले जाते हैं तो हम लोग इनको कहां से कॉल करें और मुगल सेना कि जो भी खबरें हम लोगों की होती है खासकर भाजपा कि तुम लोग सारी खबरें सुबह 10:11 बजे ही करते हैं यह उस समय मौजूद नहीं रहते हैं

अगर कोई हम लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनको हम लोग सूचना नहीं देते हैं इसकी सूचना अगर हम लोग बिल्ला शंकर सिंह बिल्लू को देते हैं तो उनको बुरा लगता है कि आपने उनको सूचना क्यों दिए हमको क्यों नहीं सूचना दी है इसी को लेकर हम लोगों की खबरें कभी-कभी प्रकाशित भी नहीं होती है यहां तक कि अगर हमने उनको कॉल नहीं किया तो अपने स्टाफ को बोलते हैं कि जिस में तुमको कॉल किया उसका नाम नहीं जाएगा उसका नाम काट देना तुम क्योंकि उसने हमको कॉल नहीं किया था मुगलसराय के इंचार्ज अगर विवेक दुबे हैं तो विवेक  को जब तक कॉल नहीं आएगी तब तक कोई भी खबरें नहीं जाएंगे
अक्सर विवेक दुबे यही कहते हैं कि हो लॉक खोल सब कुछ हम ही हैं हमें किसी ब्यूरो से कोई मतलब नहीं है हम किसी से डरते नहीं हैं

महोदय संपादक महोदय से निवेदन है कि वह पिछला रिकॉर्ड उठाकर देख ले कि मुगलसराय का सरकुलेशन क्या था और आज क्या है स्थिति बहुत दयनीय है तथा आपसे निवेदन है कि मुगल साइकिल लोकल खबरों पर महत्व दिया जाए जिससे अखबार के पाठकों की संख्या बढ़ सके ना कि ग्राहकों की

धन्यवाद
Sudheer Kumar
sudheerkumar.ss@outlook.com
  
प्रतिलिपि
दैनिक जागरण दिल्ली
दैनिक जागरण कानपुर
दैनिक जागरण लखनऊ
दैनिक जागरण वाराणसी
दैनिक जागरण चंदौली

No comments: