Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

9.7.20

नीट व जेईई की तैयारी के लिए कलाम आश्रम बाड़मेर में नहीं देनी होगी भारी फीस


टीम कलाम द्वारा कॉपरेटिव मेथड से संचालित कलाम आश्रम बाड़मेर 12वीं उतीर्ण विद्यार्थियों के लिए नीट व जेईई के साथ एनडीए,एयरफोर्स एवं केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा हेतु कोचिंग की व्यवस्था इस सत्र करने जा रहा हैं।

इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन 30 जुलाई तक ऑनलाईन प्रवेश पत्र द्वारा कर सकते हैं जिसमें हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के छात्र व छात्राएं जो सरकारी व निजी विद्यालयों के भारत के किसी भी स्थान से हो सकते है।

कलाम आश्रम में अध्ययन करने के लिये प्रत्येक बैच में 25 विद्यार्थियों का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार व 12 वीं के प्राप्त अंको से बनी मैरिट के आधार पर प्रवेश होगा।

चयनित विद्यार्थियों को छात्रावास में रहने के लिए कॉपरेटिव व्यय देना होगा तथा अध्यापन के लिए अनुभवी शिक्षाविदों की टीम द्वारा एनसीईआरटी, क्लासरूम नोट्स, स्टैंडर्ड गाइड व टेस्ट सीरीज के द्वारा नियमित अध्यापन करवाया जाएगा।

No comments: