अमूमन माना जाता है कि कहीं से पढ़कर निकलने के बाद लोग उस संस्थान से एक तरह से कट जाते हैं। लेकिन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (नई दिल्ली) से पासआउट कुछ युवाओं ने एक ऐसी पहल की है जिसे जड़ों से जुड़ना कह सकते हैं। आईआईएमसी के इन पूर्व छात्रों ने एक ग्रुप बनाया है जिसका नाम रखा गया है सपोर्ट। सपोर्ट वैसे लड़के-लड़कियों को गाइडेन्स देने का काम कर रहा है जो 19 मई 2009 को होने वाले आईआईएमसी की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। ऐसे भी इन दिनों आईआईएमसी कैम्पस में फॉर्म खरीदने और जमा करने वाले लड़के-लड़कियों की भीड़ पहुंच रही है लेकिन इन लोगों में एंट्रेस एक्जाम को लेकर कई शंकाएं भी हैं। इसीलिए सपोर्ट द्वारा आईआईएमसी कैम्पस में ही ऑन-स्पॉट काउंसिलिंग भी की जा रही है। सपोर्ट से जुड़े आईआईएमसी के पूर्व छात्र दीपक का कहना है कि आईआईएमसी में आने के इच्छुक युवाओं में प्रवेश परीक्षा को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं जिन्हें दूर करने की एक कोशिश है सपोर्ट। उन्होंने बताया कि सपोर्ट अपने नाम के मुताबिक ही
आईआईएमसी में आने के इच्छुक युवाओं को सपोर्ट करने का एक फोरम है। आईआईएमसी कैम्पस के पास ही मुनिरका इलाके में सपोर्ट का सेंटर खोला गया है। इस सेंटर में हर रोज काउंसिलिंग और गाइडेन्स का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। सपोर्ट के साथ अच्छी बात ये है कि काउंसिलिंग और गाइडेन्स का काम आईआईएमसी के पूर्व छात्र ही कर रहे हैं जो आज किसी ना किसी मीडिया संस्थान से जुड़े हुए भी हैं। दरअसल सपोर्ट का टैगलाइन ही है Be IIMCian By IIMCians। सपोर्ट ग्रुप आईआईएमसी प्रवेश परीक्षा की तर्ज पर मॉडल टेस्ट भी शुरू करने जा रहा है। सपोर्ट ग्रुप के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए 9968774665 और 9718121467 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है या फिर support4iimc@gmail.com पर मेल किया जा सकता है।
(मेल से भेजी गई सूचना)
1 comment:
You are in a boat in the middle of a river.
You have 2 Cigarettes
and have to light any one cigarette.
You don't have anything else with you in the boat?
How will you do it?
Post a Comment