बसंत ने दस्तक दिए हैं । शमा जी की कविता बड़ी अच्छी लगी । मैंने भी बसंत पर लिखा है । पर अभी तो सरस्वती वंदना हो जाये ।
वंदना
----------
है ज्ञान की प्रभा से ये प्रार्थना हमारी ,
बच्चों के दिल में भर दे भारत से प्रेम भारी ।
प्रांगन है ये तुम्हारा , तुमसे कला पली है '
साहित्य वल्लरी की पुष्पित कली - कली है ।
श्वेताभ वस्त्र तेरे , है हंस की सवारी ,
बच्चों के दिल में भर दे भारत से प्रेम भारी ।
है ज्ञान ......... ॥
तेरी ये आरती है , तू विश्व भारती है ,
अज्ञान के भंवर से जन को उबारती है ।
करबद्ध कर रहे हैं , हम वंदना तुम्हारी ,
बच्चों के दिल में भर दे भारत से प्रेम भारी ।
है ज्ञान ........... ॥
7.2.11
है ज्ञान की प्रभा से (सरस्वती वंदना)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
Bhut hi sundar vandana,laajwab.
Dhanyawaad! Er. Satyam Shivam ji
saraswati vandana bahut pasand aayee.aapko bhi vasant panchmi ki bahut bahut badhai.
basant panchmi ki snehsikt badhai apko bhi!
Post a Comment