Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.2.11

तन्हाइयों की आहट

तन्हाइयों की आहट ने जो इश्क जगाया,
बीसियों की चाप उसे मिटा न सकी ।
एक उम्र में मैंने दिया उल्फत का जलाया ,
क्या अजब है की एक फूँक उसे बुझा न सकी ।

तेरा जाना मुझे एक यादगार सा बनकर,
बारहा नम किया आँखें मगर रुला न सका ।
तू मेरे सामने घंटों रहा एक सच बनकर ,
जमाना भी है इर्द-गिर्द मैं भुला न सका ।

2 comments:

http://anusamvedna.blogspot.com said...

तेरा जाना मुझे एक यादगार सा बनकर,
बारहा नम किया आँखें मगर रुला न सका ।
तू मेरे सामने घंटों रहा एक सच बनकर ,
जमाना भी है इर्द-गिर्द मैं भुला न सका ।

क्या खूब कहा ......

Dr Om Prakash Pandey said...

dhanywaad,anitaji!