Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.8.11

इटली लौट गयीं सोनिया तो, कांग्रेस का काम तमाम


वो भी रात की बात थी, ये भी रात की बात है
तब बाबा की बात थी, अब अन्ना की बात है
डंडे के बल पर शासन ने रामदेव को भगा दिया था
जनता के बल पर अन्ना ने शासन को अब जगा दिया है
खिसियायी दिल्ली पछताए, अन्ना को अब भेज तिहाड़
दुबक-सुबक रहे कांग्रेसी, सुन जनता की जोर दहाड़
मनीष तिवारी और कपिल ने, कल तक फैलायी भ्रान्ति
देशहितैषी अन्ना की अब जोर चल रही जन-क्रान्ति
मनमोहन के नैन,नाक और कान नहीं अब करते काम
इटली लौट गयीं सोनिया तो, कांग्रेस का काम तमाम
कुंवर प्रीतम

1 comment:

Shri Sitaram Rasoi said...

सर,
सोनियां बहुत गम्भीर है और खर्चे पर अमरीका में कैंसर का ऑपरेशन करवाने गई है। देखना अब जल्दी ही रॉल को प्रधानमंत्री की कुरसी पर बिठा देंगे। कांग्रेस का अक ही ईमान हो नेहरू परिवार को भगवान मानो।

डॉ. ओम