२८ सितम्बर २०११ ग्वालियर के लिए खास होगा । क्योंकि इस दिन ग्वालियर का पहला एजुकेशन टेबोलोइड न्यूज़ पेपर ग्वालियर वासिओं के हाथ मैं होगा । तैयारी अंतिम चरणों मैं है। इस टेबोलोइड को आकर्षण बनाने के लिए पिचले दो माह से एजुकेशन हंगामा की टीम ने लगभग ८०० स्टुडेंट्स से बातचीत की और ७० से अधिक शिक्षाविदों से चर्चा की। तब कही जाकर एजुकेशन हंगामा की कल्पना को साकार किया जा रहा है। सफलता और असफलता हमेशा की तरह पाठकों के हाथ मैं होती है। हमारा तो प्रयास यह है की ग्वालियर जो अब एजुकेशन हब बन चूका है जिसकी जानकारी वो हर स्टुडेंट को मिले जो ग्वालियर के अलाबा देश के कोने कोने से आकर यहाँ शिक्षा ले रहे हैं।
20.9.11
अब ग्वालियर मैं होगा 'एजुकेशन हंगामा '
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
I am also from Gwalior, You can find me through my blog. If required I'm available.
aapse milna chahunga.
my no. is 09425776652
Post a Comment