Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.9.11

अब ग्वालियर बोलेगा केम्पस की भाषा


ग्वालियर। ग्वालियर बोलेगा अब केम्पस की भाषा, ये हम नहीं बल्कि हर वो स्टूडेंट कह रहा है जिसे इंतजार है ग्वालियर के पहले टोटल एजुकेशन टैबलाइड का जिसका प्रकाशन शीघ्र ही होने जा रहा है। इस टैबलाइड में वो सब शामिल हैं जो ग्वालियर को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण हैं। इस टैबलाइड की सबसे बड़ी खासियत वे लोग हैं जिन्होंने केम्पस को बहुत ही नजदीक से जाना और पहचाना है।
ग्वालियर महानगर में अभी तक एजुकेशन से संबंधित न्यूज पेपर की कमी यहां के हर स्टूडेंट को खलती रही है। अपनी पढ़ाई के दौरान उन्हें कैसे मार्गदर्शन मिले। यह सोचकर स्टूडेंट्स काफी परेशान रहते थे। आखिर वे आगे क्या करें ? अब उन्हें ऐसा नहीं सोचना पड़ेगा। उनके सामने करिअर केम्पस एजुकेशन के साथ-साथ फैशन के रंग और मस्ती इन सभी का समावेश लिए न्यूज पेपर शीघ्र आपके पास होगा। समाचार पत्र की संपादक रिचा शर्मा हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में केम्पस को बहुत नजदीक से जाना है, पहचाना है, उन्होंने बताया की इस टैबलाइड को लाने का मकसद सिर्फ यह है की वो हर स्टुडेंट जिनको आगे क्या करना है, क्या सोचना है और अपने लक्ष्य में कैसे सफलता हासिल करनी है, इन सब उद्देश्यों और मकसद हमने इस टैबलाइड न्यूज पेपर में शामिल किया है। हमारा मकसद है की हर स्टूडेंट अपने लक्ष्य में सफल हो और उसे घर-बैठे वो सारी जानकारियां उपलब्ध हों जो वह चाहता है। इस टैबलाइड को निकालने से पहले 3 माह तक गहराई से अध्ययन किया गया और ग्वालियर के विभिन्न कोलेजोंके स्टूडेंट्स से चर्चा की गई। हमने करीब 800 छात्रों और विषय विशेषज्ञों से रूबरू होकर चर्चा की और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को इसमें शामिल किया । चूंकि ग्वालियर आज एक बड़ा एजुकेशन हब बन चूका है। इसलिए यह और महत्वपूर्ण हो जाता है की ग्वालियर और आसपास के हर स्टूडेंट को घर बैठे शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध हो सकें ।

No comments: