भाइयों और बहनों,
आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ। आपके आशीर्वाद से मेरे प्रयास रंग ला रहे हैं और पूरे भारत में लोग अलसी को अपना कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। लोग मुझे ढेरों पत्र लिखते हैं, जिन्हें मैं आपसे साझा करता रहूँगा। ऐसा ही एक पत्र मुझे कुछ समय पहले धमतरी छ.ग. के श्री केशवराम भक्त जी ने यह पत्र लिखा था। ये अलसी के मेरे लेख से इतने प्रभावित हुए थे कि इन्होंने पूरे धमतरी, रायपुर, दुर्ग और छत्तीसगढ़ को अलसीमय बना दिया है। इन्होंने अपना पूरा जीवन अलसी की जागरुकता को समर्पित कर दिया है। इन्होंने अपने हाथ से हजारों लोगो को पत्र लिख कर अलसी की चेतना फैलाई है। अलसी मां का इनको पूरा आशीर्वाद मिला है। जिसकी वजह से इनमें आज 72 वर्ष की उम्र में भी 25 वर्ष के युवाओं जैसी ऊर्जा और शक्ति है। आज छत्तीसगढ़ में सब जगह अलसी के नीले फूलों की छटा छाई हुई है। और धमतरी, दुर्ग और रायपुर वासी मेरा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संभवतः मैं दीपावली बाद वहाँ अलसी चेतना यात्रा लेकर जाऊँगा। आप इनके पत्र को पढ़ें और प्रेरणा लें। धन्यवाद।
आपका
डॉ. ओ.पी.वर्मा
2 comments:
बहुत बहुत बधाई
के पात्र हैं ||
आदरणीय रविकर जी,
नमस्कार।
मैंने आपका परिचय पढ़ा है। आप बच्चों को समर्पित हैं। बधाई और साधुवाद। आप मेरी साइट पर जायें। अलसी सभी के लिए महान भोजन है। चमत्कार करती है।
http://flaxindia.blogspot.com/
http://memboy.blogspot.com/ यह विद्यार्थियों के लिए है।
आपका,
Dr. O.P.Verma
M.B.B.S.,M.R.S.H.(London)
+ 919460816360
Post a Comment