Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.5.20

पत्रकार रामजी जायसवाल की बहन का निधन


अपने जन्मदिन पर ही परिवार सहित पूरी दुनिया को छोड़ गयीं किरन

जौनपुर। जनपद के मान्यताप्राप्त पत्रकार शुभांशू जायसवाल ‘राज’ की माता एवं समूह सम्पादक रामजी जायसवाल की दीदी श्रीमती किरन जायसवाल का शनिवार को निधन हो गया। 47 वर्षीया श्रीमती जायसवाल पिछले कुछ महीनों से कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित थीं जो संघर्ष करते हुये जीवन से हार गयीं।

उनका अंतिम संस्कार नगर से सटे राम घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके पति रमेश चन्द्र जायसवाल ने दिया। श्रीमती जायसवाल अपने पीछे पति के अलावा दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गयी हैं। उनके निधन की जानकारी होने पर नखास स्थित उनके मायका एवं सिकरारा क्षेत्र के शेरवां स्थित उनके ससुराल पर लोगों का तांता लग गया।

जनपद के तमाम राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, अधिकारियों आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। बता दें कि श्रीमती जायसवाल 16 मई 1973 को जन्मीं थीं जो अपने जन्मदिन यानी 16 मई 2020 को परिवार सहित पूरी दुनिया को छोड़ चलीं।

No comments: