दो लोगों की सदस्यता भड़ास से इसलिए खत्म की जा रही है कि ये दो लोग अपने मोबाइल नंबर, नाम और पते भड़ास संचालन समिति के पास नहीं भेज पाए हैं और बिना भेजे ही भड़ास पर छुपी पहचान के साथ कई तरह की विवादित पोस्टें डाल रहे हैं। ये लोग फर्जी नाम से पोस्टें लिख रहे थे। कृपया इन दोनों लोगों से गुजारिश है कि पहले वे अपने बारे में संपूर्ण डिटेल भेजें। उसके बाद उन्हें भड़ास की सदस्यता के लिए फिर से लिंक भेज दिया जाएगा।
यशवंत
14.7.08
दो लोगों की सदस्यता भड़ास से खत्म
Posted by
यशवंत सिंह yashwant singh
Labels: फर्जी पहचान, भड़ास, विवादित पोस्टें, सदस्यता खत्म
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
दद्दा,
सबसे बड़े विवाद तो हम लोग खुदे हैं और ई ससुर लोगन हमसे भी छुपे रुस्तम हैं का. बड़े माहिर और शातिर लागल रहलन. चला जे केला एकदम ठीक बा.
जय जय भड़ास
Post a Comment