Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.9.11

कमरा शिक्षा विभाग का, कब्जा सुरक्षा बलों का

शंकर जालान




प्रदेश की नवगठित सरकार एक ओर जहां सरकारी कार्यालयों में कार्य संस्कृति
को पैदा करने की वकालत कर रही है, वहीं दूसरी ओर जंगल महल में तैनात
सुरक्षा बलों को सरकारी कार्यालयों में ठहराए जाने से कामकाज बाधित हो
रहा है। ऐसे ही कार्यालयों में शामिल हैं पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत
झाड़ग्राम तहसील के झाड़ग्राम शहर स्थित शिक्षा विभाग से संबंधित दो एसआइ
दफ्तर। झाड़ग्राम प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे
घोड़ाधाड़ा स्थित पश्चिम चक्र के एसआइ कार्यालय व राज कॉलेज कॉलोनी स्थित
पूर्व चक्र एसआइ कार्यालय में नवंबर 2009 तक सामान्य कामकाज चल रहा था।
2009 दिसंबर में माओवादी समस्या से मुकाबले के लिए पहुंचे सुरक्षा बलों
को उक्त कार्यालयों में ठहराया गया। इसके साथ ही उक्त दोनों एसआइ
कार्यालयों को झाड़ग्राम बीडीओ कार्यालय के एक कमरे में स्थानांतरित कर
दिया गया है। इसके बाद से ही उक्त विभाग का कामकाज पर्याप्त स्थान व
संसाधनों के अभाव में बाधित हो रहा है। पूर्व चक्र के एसआइ नवेंदु विकास
गिरि व पश्चिम चक्र के एसआइ शुभाशीष मित्र कहते हैं कि उक्त दोनों
कार्यालयों में 28 सामान्य कर्मी, दो एसआइ व एक विशेष अधिकारी मिलाकर कुल
31 लोग सेवारत हैं। यहां से प्रखंड के 146 प्राथमिक विद्यालयों व 37 उच्च
विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था के साथ ही शिक्षकों व पैरा टीचरों का
वेतन, अवकाश प्राप्त शिक्षकों व कमिर्यों की पेंशन, सर्व शिक्षा अभियान
का संचालन व दोपहर का भोजन योजना संबंधी क्रियान्वयन संचालित होता है।
आवंटित स्थल पर सभी कमर्चारियों को बैठने व कागजात रखने की सुविधा ही
नहीं मिल पा रही है तो कामकाज कैसे पूरा होगा। इस बाबत उच्चाधिकारियों का
ध्यानकर्षण करने के बावजूद कोई लाभ नहीं हुआ। पश्चिमांचल विकास मंत्री
डॉ. सुकुमार हांसदा ने भी जून माह में उक्त कार्यालय से संबंधित समस्याओं
को भी देखा था। जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन सपन मुर्मू भी
समस्या को स्वीकार करते हैं।

1 comment:

SANDEEP PANWAR said...

वापस भेज दो, समस्या समाप्त।