रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वयंसिद्धा फॉउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। देशभर के अलग- अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुल 53 कर्मवीरों को राईजिंग स्टार ऑफ द इयर-2021 अवार्ड से विभूषित किया गया। समारोह में छत्तीसगढ़ के कोने- कोने से पहुँचे लोगों के अलावा दिल्ली, मुंबई, ओड़िशा, महाराष्ट्र से भी प्रमुख समाजसेवी उपस्थित थे। प्रेस क्लब महासमुन्द के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम साहू को भी पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
53 कर्मवीरों का हुआ सम्मान
फॉउंडेशन की डायरेक्टर अनुपमा त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2021 के लिए तिरपन ऐसे लोगों को चिन्हित किया था, जो समाज में कर्मवीर की भूमिका निभा रहे हैं। जूरी द्वारा चयनित कर्मवीरों को मैडल और स्मृति चिन्ह भेंट कर राईजिंग स्टार ऑफ द इयर-2021 अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि समारोह में वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महासमुन्द के अध्यक्ष आनंदराम साहू को उत्कृष्ट पत्रकारिता के साथ ही उल्लेखनीय दानशीलता के लिए सम्मानित किया गया।
इसलिए हुआ आनंद का सम्मान
गौरतलब है कि आनंदराम ने मृत्युपरांत देहदान और नेत्रदान करने का संकल्प अपने परिजनों की सहमति से गत दिनों लिया। जिससे कि किसी दो जरूरतमंद को नेत्र ज्योति और मेडिकल कॉलेज के छात्रों को प्रायोगिक चिकित्सा शिक्षा के लिए मानव शरीर मिल सकेगा। इसके साथ ही 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के तहत एक मासूम बच्ची की शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने ली है, जिन्होंने जन्म के तीसरे दिन ही अपनी मां को खो दिया ।
इस तरह एक मिडिल क्लास का मीडियामैन होते हुए भी उदारता के साथ किए गए इन कार्यों को फाउंडेशन ने समाज सेवा के क्षेत्र में खास उल्लेखनीय योगदान माना है। इसके अलावा उन्होंने स्वअर्जित धन से प्रेस क्लब महासमुन्द और परसकोल जनकल्याण समिति को लाखों रुपये का स्वेच्छानुदान देकर भी समाज सेवा का मार्ग प्रशस्त किया है।
हम अपने पाठकों को बता दें कि भड़ास4मीडिया की सहयोग की अपील पर 11 जनवरी 2011 को आनंद ने 11111 रुपये की सहयोग राशि उदारतापूर्वक भेंट की थी। जिसकी मीडिया जगत में सर्वत्र सराहना हुई। हम कठिन समय में सहयोग करने वाले हर सख्स का आभारी हैं।
अतिथियों ने जमकर सराहा
रायपुर के स्वदेशी भवन में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह थे। विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, साहित्यकार व शिक्षाविद डॉ चितरंजन कर, वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय आदि प्रमुख रूप से मंचस्थ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमिताभ बच्चन के हमशक्ल अशोक मालू ने की। विश्व विख्यात समाजसेविका पद्मश्री फुलबासन बाई यादव के मार्गदर्शन में अनुपमा त्रिपाठी ने फाउंडेशन की स्थापना की है।
No comments:
Post a Comment