Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

22.3.21

सुनील सौरभ को गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान

 -मुकेश, गया (बिहार)

गया। पत्रकारिता में उच्च मानक स्थापित करने व गम्भीर लेखन हेतु वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ को 'गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान' से सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश के बदायूं में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्यकार सम्मान समारोह में  सुनील सौरभ को यह सम्मान दिया गया है।


उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा के अधिकारी पद से अवकाश प्राप्त और के.बी. हिंदी सेवा न्यास के संस्थापक सतीश चंद्र शर्मा "सुधांशु" ने वरिष्ठ पत्रकार को अंग वस्त्र, सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।  

गौरतलब है कि सुनील सौरभ आधा दर्जन से अधिक पत्र-पत्रिकाओं में संपादक, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं। पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार को करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय सम्मान मिल चुका है। इनकी तीन काव्य संग्रह, दो शोध पुस्तक समेत सात  पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। साथ ही, पिछले साढ़े तीन दशक में सुनील सौरभ की दस हजार से अधिक फीचर/रिपोर्ट नामचीन पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित है।


No comments: