गुरुग्राम अमर उजाला की हालत खराब लग रही है। तभी हर दिन खबरों में कोई न कोई लापरवाही की बात सामने आ जाती है। ताजा मामला 18 सितंबर को अमर उजाला गुरुग्राम एडिशन में छपी खबर है। जिसमें अमर उजाला ने एक नया पुलिस थाना ही खोल दिया। हुआ यूँ कि गांजे के साथ युवक गिरफ्तार हुआ जिसका प्रेसनोट गुरुग्राम पुलिस ने जारी किया। अमर उजाला के पत्रकार ने प्रेसनोट में स्पष्ट शब्द होने के बावजूद लापरवाही दिखाते हुए लिखा की आरोपी को सेक्टर-31 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
ताज्जुब की बात है कि सेक्टर-31 नाम से गुरुग्राम में कोई पुलिस थाना ही नहीं है। इतना ही नहीं बाकायदा थाने में उप निरीक्षक नीरज कुमार को भी तैनात करते हुए उसके हवाले से बयान छाप दिया।
खबर छपने के बाद गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी भी हैरान रह गए उन्होंने पुलिस पीआरओ से संबंधित पत्रकार और उनके प्रभारी से बात करने को कहा तो पत्रकार ने फोन पर माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती ना करने की बात कहते हुए मामला रफादफा किया।
इससे पहले भी अमर उजाला गुरुग्राम के पत्रकार ने एचटेट परीक्षा से संबंधित खबर में महिला पुलिसकर्मी को पुरुष पुलिसकर्मी बताते हुए फोटो के साथ खबर छाप दी थी। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अमर उजाला की खबर को 'फेक न्यूज' करार देते हुए गुरुग्राम पुलिस के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। इस मामले में अमर उजाला प्रबंधन की काफी किरकिरी हुई तो खानापूर्ति के नाम पर खबर लिखने वाली महिला पत्रकार 'नेहा राय' को मामला ठंडा होने तक छुट्टी पर रहने का आदेश दिया। अभी वो मामला ठंडा हुआ नहीं की इस खबर ने फिर अमर उजाला की साख पर बट्टा लगा दिया।
Sumit
mediareview@protonmail.com
No comments:
Post a Comment