बगहा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित वीर भाषा हिन्दी साहित्य पीठ ने प्रोफेसर सह हिन्दुस्थान समाचार के जिला संवाददाता पत्रकार अरविन्द नाथ तिवारी को 'साहित्य ज्ञानाक्षर सम्मान ' से राष्ट्रीय स्तर पर कल रविवार को सम्मानित किया गया है।
मुरादाबाद के आर एस डी शिक्षण संस्थान रामगंगा के सभागार में वीर भाषा हिन्दी साहित्य पीठ के संस्थापक अध्यक्ष रामवीर सिंह वीर द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्यिक कार्यक्रम में यह सम्मान, सत्र 2020 के लिए दिया गया है।
मालूम हो कि वर्ष 2019 में वीर भाषा हिन्दी साहित्य पीठ प्रो० अरविंद को 'साहित्य ज्ञान रत्न' से सम्मानित कर चुका है। वहीं उत्तर प्रदेश के कलावती तौलेराम साहित्यिक विकास समिति, पीलीभीत ने वर्ष 2020 में ' राष्ट्र सचेतक' और कोरोना काल में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने ' विशिष्ट सेवा सम्मान पत्र' से सम्मानित कर चुका है।
उल्लेखनीय है कि प्रो० अरविंद नाथ तिवारी के पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े किताब 'प्रश्नगत चम्पारण', इतिहास से जुड़े ', ' महानायक मंगल पांडेय ' और अध्यात्म से जुड़े' गायत्री ध्यान साधना 'प्रकाशित हो चुका है और राजनीति से जुड़े ' गांधी देश के कर्णधार ' इस वर्ष 2021 में प्रकाशित होनेवाला है। जानकारी हो कि इन्हें पहले भी साहित्य और पत्रकारिता में समग्र, ऐतिहासिक हजारों हजा लेखन कार्य के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment