जागरण की आगरा यूनिट अपने कर्मचारियों के उत्पीड़न करने में कोई कमी नहीं छोडना चाहती है. बढती महंगाई में वेतन बढोत्तरी न होने संपादकीय विभाग पहले से परेशान है. अब उन पर अतरिक्त काम का दबाव भी बनाया जा रहा है.
डाक संस्करण के लोगों से काम खत्म होने के बाद सिटी एडीशन में काम करने का मेल जारी कर दिया गया है. जिसमें तथाकथित एक वरिष्ठ को इस काम से छूट दी गई है. दी भी क्यों न जाए वह आए दिन कुछ लोगों की सेवा पानी करते हैं. इसके बदले छुट्टी भी लेते हैं. डाक पृभारी भी उन पर मेहरबान रहते हैं. मेल मैं चहेतों का विशेष ख्याल रखा गया हैं.
दैनिक जागरण आगरा के संपादकीय विभाग के कर्मचारियों का जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है. हम सभी से ज्यादा काम लिया जा रहा है. इसका उदाहरण है ये मेल. इसमें भी डाक इंचार्ज अपने चहेता को कम काम वाले दिन ड्यूटी दे रहा है. सोमवार. मंगलवार छोड़कर उन्हें ड्यूटी दी है. एक महोदय सीनियर होने के कारण बच गए. इसके पीछे भी एक कारण क्योंकि वह आए दिन भाई लोगों को दारू पार्टी देते रहते हैं. दिखावे के लिए शोर मचाने मैं माहिर हैं.
सम्मानित जन
आज से अपना संस्करण छोडने के बाद सप्ताह में एक-एक दिन सिटी में भी सहयोग करेंगे। इसकें तहत श्री उमेश शर्मा सोमवार, श्री संघप्रिय गौतम मंगलवार, श्री संजय वर्मा-बुधवार, श्री विवेकानंद गुरुवार, श्री दीनबंधु शुक्रवार श्री रविकांत शनिवार और श्री भास्कर-रविवार को सिटी में सहयोग देंगे। सभी साथी सिटी में सहयोग करने वाले दिन को पांच बजे से छह बजे तक दफ़तर आ सकते हैं।
सादर
ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment