Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

2.3.21

मुख्यमंत्री के शहर के छात्र का एसवी कालेज में धार्मिक उत्पीड़न शर्मनाक

अलीगढ | एसवी कालेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के मुस्लिम छात्र का धर्म के आधार पर उत्पीड़न होने की युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पूर्व छात्र नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने भर्त्स्ना की है | जियाउर्रहमान ने एसवी कालेज प्रशासन के रवैये की भी निंदा की है |

उन्होंने कहा है कि एसवी कालेज में बीएड के मुस्लिम छात्र मौ शमशेर आलम से धार्मिक आधार पर हुई मारपीट निंदनीय है | उन्होंने कहा कि एसवी कालेज प्रशासन मामले में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ रवेन्द्र राजपूत को बचा रहा है | उन्होंने कहा कि एसवी कालेज रिपोर्ट दर्ज कराने की बजाय छात्र को हतोत्साहित कर रहा है | 

उन्होंने कहा कि एसवी कालेज में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर का छात्र भी अगर सुरक्षित नहीं है तो आम छात्र की स्थिति खुद समझी जा सकती है | उन्होंने कहा कि शिक्षण संसथान में धार्मिक आधार पर भेदभाव और उत्पीड़न शर्मनाक है | उन्होंने कहा कि एसवी कालेज प्रशासन ने  कार्यवाही नहीं की तो आंदोलन किया जायेगा |

भवदीय
जियाउर्रहमान एडवोकेट
9454391714
प्रेस नोट

No comments: