Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.3.21

सरकारी कार्यालय बना दारू का अड्डा, देखें तस्वीरें

uvaish choudhari-

इटावा सरकारी कार्यालय बना मयखाना ड्यूटी टाइम में छलक रहे जाम,वन क्षेत्राधिकारी राष्ट्रीय चम्बल सेंचुरी का कार्यालय ड्यूटी टाइम में बना दारू का अड्डा, रेंजर डिप्टी रेंजर, जैसे अधिकारी से लेकर वन दरोगा फॉरेस्ट गार्ड सहित 5 कर्मचारी अधिकारी कार्यालय में पीते नजर आए दारू कैमरे में हुए कैद, रेंजर डिप्टी रेंजर जैसे बड़े पद पर तैनात है अधिकारी और कर्मचारी, ज़िला वन अधिकारी ने माना वीडियो में दिख रहा कि वन्य जीव से जुड़े स्टाफ के लोग ड्रिंक कर रहे है उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर जांच कराई जाएगी।


इटावा में वाइल्ड लाइफ से जुड़े हुए वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय, (चम्बल सेंचुरी ) में दोपहर को ड्यूटी टाइम में जहां अधिकारियों को अपने कक्ष में बैठकर कामो को करना चाहिए वहां रेंजर एवं डिप्टी रेंजर जैसे बड़े पदों पर तैनात अधिकारी स्टाफ के साथ बैठकर स्टाफ के कमरे में नज़र आये मीडिया के कैमरे देख कुछ लोग भागते भी नज़र आये जब इनमे से एक (काली जैकिट) व्यक्ति जिनका नाम सर्वेश भदौरिया जो चम्बल सेंचुरी इलाके में रेंजर के पद पर तैनात है जो अपने को शराब के नशे में या जानबूझ कर फोरेस्टर बता रहे है, और अपना नाम रामकिशन बता रहे है, वही दूसरे शख्स (लाल जैकिट) में जिनका नाम अमित तिवारी जो डिप्टी रेंजर पद पर तैनात है वह अपना नाम राम कुमार बता रहे है वही अन्य व्यक्ति वन दरोगा अभिषेक एवं फारेस्ट गार्ड भागते नज़र आये वही जब इस बारे में कार्यालय के वन क्षेत्राधिकारी से बात करना चाही तो उन्होंने फोन पर बताया कि वह जनपद से बाहर है और फोन पर मामले को निपटाने की बात कही , बाद में ज़िले के आला अधिकारी जिला वन अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए माना कि वीडियो में स्टाफ ले लोग ऑफिस में ड्रिंक कर रहे है और इस पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।















रिपोर्ट- उवैश चौधरी
इटावा/ 9058333332

No comments: