Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.3.21

दुम दबाकर गुजरात से भागा आईटीवी नेटवर्क का गुजरात ब्यूरो!

 zahir bhatti-

आईटीवी नेटवर्क के गुजरात ब्यूरो पर राहु-केतु भारी चल रहा हैं। नेटवर्क की मैली मुराद के चलते एक मुसीबत टली नहीं कि दूसरी दस खड़ी हो जाती हैं! जहां अपने पैर जमाने की फिराक में होता है, वहीं कीचड़ में धंस जाते हैं। गौरतलब है कि पहले अहमदाबाद के थलतेज में स्थित होटल कैम्बे ग्रांड में 18 मार्च 20 को चैनल की अकाल मृत्यु हुई। चैनल शुरू होने के महज दो साल के भीतर गर्त में चला गया। होटेल स्वामी को ब्यूरो का किराया न भर पाने के कारण चैनल का सारा सामान जब्त हो गया। साथ ही जमानत राशि, छ लाख रुपए का जनरेटर और कुछ ढाई लाख रुपए का बिजली बिल लंबित है।


अमूमन लोकडाउन में मोटे तौर पर यह चैनल बंद ही रहा। बाद में जून मध्य में दूसरे स्थानिक चैनल रेवाजा (आरंभ बिल्डिंग-एसजी हाईवे) के साथ टाई-अप हुआ। वहां भी लड़खड़ाता रहा। अंदरुनी सियासत और षड्यंत्र के चलते चैनल की आबरू तार-तार होती रही। बाद में यहां भी 28 दिसंबर 20 से ताले लग गये हैं। सूत्रों से ख़बर है कि यहां भी 2 लाख का बिजली बिल बकाया था, जो बाद में 70 हजार रुपए तक रह गया है। विवाद के कारण कोर्ट में मामला लंबित है, जिससे लाखों का माल फंसा पड़ा है। अब मैनेजमेंट ने बोरिया-बिस्तर बांधकर आईटीवी गुजरात को 'घर-वापसी' (दिल्ली) का फैसला कर लिया है।

वहीं कोर्पोरेट एचआर के आधिकारिक मेल में कोरोना का बहाना आगे धर कर गुजरात ब्यूरो को बंद करने की पुष्टि की गई है। 20 जनवरी 21 तक सभी बचे खुचे कामदारों को दिल्ली बुला लिया गया है। जो कर्मी दिल्ली नहीं जाना चाहते उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से 'इस्तीफा' देने की पेशकश हुई है। बता दें कि अभी भी कुछेक कर्मचारियों को पिछले महीने की तनख्वाह नहीं मिली है। वहीं लेबर कोर्ट में तीन लोगों का केस चल रहा है।

1.होटेल कैम्बे में बंद पड़ा चैनल व जनरेटर
2.एसजी हाईवे पर बंद पड़ा चैनल
3.नई जगह पर बकाया बिजली बिल की प्रति
4.चैनल की शिफ्टिंग की जानकारी देने वाला मेल





zahir bhatti
bhattizahir3@gmail.com

No comments: