Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.3.21

संपादक संजय मिश्र ने पत्रकारिता के सिद्धांतों को ताक पर रख दिया है, सुनें आडियो

PRAMOD KUMAR SINGH-

 
आदरणीय सर,

मैंने पिछले मेल के माध्यम से प्रभात खबर के एक पत्रकार का आडियो भेज कर ' पत्रकारिता के नियमों का उल्लंघन और कानून के विरुद्ध कार्य करने ' वाले पत्रकार पर दंडात्मक कार्रवाई का अनुरोध किया था !

पिछला आडियो मनोज सिंह नामक, ब्यूरोचीफ का था और यह आडियो उसके संपादक  संजय मिश्र का है! यह मेरे भाई के साथ वार्ता में कहता है कि "यदि आपके भाई अखबार नहीं जलाते तो हम दिखा देते दारोगा पुलिस को कि झूठा केस करने का, क्या परिणाम होता है"! विचित्र बात है?  

एक संपादक यह जानता है कि एक आम नागरिक पर पुलिस ने झूठा केस किया है फिर भी इसके द्वारा 'पत्रकारिता' के सिद्धांतों को ताक पर रख कर, जनहित की अवहेलना कर डाली!


इस संपादक का अधीनस्थ, मनोज सिह का आडियो सुन ही लिया गया होगा, अब इस संपादक का हम भेज रहे हैं!  

इन दोनों पीत पत्रकारिता करने वाले की शिकायत इस अखबार के मालिक कमल गोयनका जी को whatsapp कर सारी जानकारी भी दी कि आपके पत्रकारों द्वारा जनहित के विरुद्ध कार्य किये जा रहे हैं तो इन्होंने शिकायत देख कर मुझे ही ब्लाक कर दिया!  इसका भी स्कीन शाट्स संलग्न है!  

यह पूरा प्रभात खबर, अखबार ही अहितकारी है व्यक्ति, समाज और देश के लिए। मेरे आवेदनों की पीड़ा और आडियो पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुये, इन घटिया स्तर के पत्रकारों से पत्रकारिता छीन ली जाये और प्रभात खबर के निबंधन को रद्द किया / करवाया जाये।


PRAMOD KUMAR SINGH
pks14368@gmail.com

No comments: