Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.9.11

सवाल-जवाब ।



http://mktvfilms.blogspot.com/2011/09/blog-post.html


प्यारे दोस्तों, 

क्या आप इन सवालों का उत्तर दे पाएंगे? 

हरएक सवाल के संभवित उत्तर के सामने अंक लिखे हैं, 

सबसे ज्यादा अंक (१३५) = स्पष्ट मत ।

मध्यम अंक  (९०) = ज्यादा ज्ञान प्राप्ति की ज़रूरत ।

कम अंक (४५)  = भ्रमित मन ।

================  

"अगर आपके पास मस्तिष्क है, इसका मतलब यह मान सकते है कि आप बुद्धिमान हैं?"

A-हाँ  (१५)

B-ना (१०)

C-जरूरी नहीं..!! (५)

========

" अपने आप को सुधारने के लिए,अपनी  तुलना दूसरों के साथ करना जरूरी  है क्या?"

A-हाँ  (१५)

B-ना (१०)

C-जरूरी नहीं..!! (५)

========

" कृपया ध्यान दें, मेरी  मदद करें, वर्ना मैं आत्महत्या कर लूँगा?"

A-सच,(१५)

B-झूठ,(१०)

C-पता नहीं..!!(५)

========

"क्या आपने कभी किसी मनपसंद गीत पर, भावुक होकर, भावनात्मक प्रतिक्रिया दी थी?"

A-हाँ  (१५)

B-ना (१०)

C-जरूरी नहीं..!! (५)

========

"बाजार और पार्टियों में महिलाओं के उनके शरीर को उजागर करनेवाले इतने बेशर्म कपड़े से आप विचलित हो जाते हैं?"

A-हाँ  (१५)

B-ना (१०)

C-जरूरी नहीं..!! (५)

========

" नारी भ्रूण हत्या की बढ़ती वारदातों से आप चिंतित है?

A-हाँ, (१५)

B-ना, (१०)

C- यही वास्तविकता है..!! (५)

========

" एक पुरूष का कार्य,सही ढंग से करने की क्षमता रखनेवाली नारी की आप सराहना करेंगे? 

A-हाँ  (१५)

B-ना (१०)

C-जरूरी नहीं..!! (५)

========

"क्या आप किसी नारी को आती देखकर, अपने बहते आंसु को रोक देते हैं?

A-हाँ  (१५)

B-ना (१०)

C-जरूरी नहीं..!! (५)

========

" क्या आप शिकायत करते हैं कि, आप का मित्र आप से संबंध तोड़ना चाहता है?

A- हाँ, (१५)

B- ना, (१०)

C- मुझ से ऊब गया है..!! (५)

========

प्यारे दोस्तों, अगर आप इन सवालों के उत्तर जानते हैं तो, अपने स्वभाव का मूल्यांकन आप ही कर लेना..!!

मार्कण्ड दवे । दिनांक-०२-०९-२०११.

2 comments:

https://worldisahome.blogspot.com said...

बहुत बड़े धर्म संकट में डाल दिया आपके सवाल जवाब ने .

झूट कहूँ तो मुश्किल , सच तो मुश्किल है ही.

Shalini kaushik said...

मार्कंड दवे जी मेरे तो १२० अंक बैठे हैं क्या परिणाम रहेगा मेरा.बताइयेगा
श्रमजीवी महिलाओं को लेकर कानूनी जागरूकता
रहे सब्ज़ाजार,महरे आलमताब भारत वर्ष हमारा