Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

23.11.12

धर्म नहीं देता जान लेने का अधिकार


आयरलैंड में कैथोलिक धर्म के नाम पर डॉक्टर ने जो कुछ वो अपने आप में न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण हैं बल्कि कई सारे सवालों को इसने जन्म दिया है। सिर्फ धर्म के नाम अगर किसी को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा। हैरानी तब होती है जब ये पता चलता है कि ये काम एक डॉक्टर ने किया है जिसे न सिर्फ भगवान का दूसरा रूप माना जाता है बल्कि डॉक्टर के पास लोग इस उम्मीद से पहुंचते हैं कि डॉक्टर उन्हें एक नया जीवन देगा। लेकिन जब ये डॉक्टर ही धर्म की बेड़ियों में जकड़ा हुआ नजर आए तो फिर क्या किया जा सकता है। इससे बड़ा अन्याय और क्या हो सकता है कि जिसके हाथों में भगवान ने लोगों की जान बचाने की जिम्मेदारी दी है...वही हाथ धर्म के नाम पर किसी व्यक्ति को मौत के मुंह में लेकर जाते हैं। माना की धर्म सर्वोपरी है लेकिन एक डॉक्टर के लिए उसके पेशे से बड़ा धर्म और क्या हो सकता है...? डॉक्टर के लिए अपनी मरीज की जान बचाने से बड़ा धर्म और क्या हो सकता है...? वैसे भी कोई भी धर्म इस बात की ईजाज़त नहीं देता कि धर्म के नाम पर आप किसी की जान ले लें...वो भी अगर एक डॉक्टर ऐसा कर रहा है तो वो तो अपने धर्म के खिलाफ जा रहा है...धर्म का पालन कहां कर रहा है...!!! डॉक्टर के लिए किसी की जान बचाने से बड़ा धर्म और क्या हो सकता है…? इस दुनिया में भिन्न भिन्न तरह के लोग हैं और उनके लिए धर्म ही जीवन का आधार है...और माना इसे न तो नकारा जा सकता है और न ही नजरअंदाज किया जा सकता है...लेकिन मानवता का धर्म कहता है कि किसी की जान बचाने के लिए अगर आपको इस आधार से परे भी जाना पड़े तो आप जाइए क्योंकि किसी की जान बचाने से बड़ा धर्म और कोई नहीं हो सकता...और एक डॉक्टर के लिए तो ये चीजें सबसे पहले लागू होती हैं...क्योंकि उसका पहला धर्म सिर्फ लोगों के प्राणों को बचाने का ही है। जीवन अनमोल है और मनुष्य जीवन बड़ी मुश्किल से प्राप्त होता है (जैसे कहा जाता है) ऐसे में अगर धर्म को मानने वाला किसी की जान बचाने के लिए इसे नकारते हुए और नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ रहा है तो इससे बड़ी बात तो और कोई हो ही नहीं सकती। जहां तक बात है आयरलैंड में हिंदु धर्म की सविता की मौत की तो ये तो कहीं से भी युक्तिसंगत नहीं है कि कैथोलिक धर्म गर्भ में पल रहे बच्चे को गिराने की ईजाज़त नहीं देता तो मां को मरने के लिए छोड़ दिया जाए। यहां न तो धर्म की बात आड़े आने चाहिए और न ही ये कहीं ये युक्तिसंगत है। आयरलैंड के उस डॉक्टर के लिए माना सबसे बड़ा उसका कैथोलिक धर्म है तो डॉक्टर साहब क्या ये बताएंगे कि क्या कैथोलिक धर्म इस बात की ईजाज़त देता है कि आप गर्भ में पल रहे बच्चे को न गिराने का फैसला लेकर मां और बच्चे दोनों की जान ले लो…? डॉक्टर के अबॉर्शन से इंकार करने पर क्या बच्चे की जान बच गई...? डॉक्टर ने एक जान को बचाने के लिए अबॉर्शन से तो इंकार कर दिया लेकिन इसके फेर में तो मां और बच्चे दोनों जान चली गई...न तो आपने बच्चे को ही बचाया और न ही उसको जन्म देने वाली मां को। इस घटना ने न सिर्फ एक बड़ी बहस को जन्म दिया है बल्कि ऐसा सोचने वालों की सोच पर भी ये घटना एक सवालिया निशान लगाती है...खासतौर पर अगर ये सोच एक डॉक्टर की है तो क्योंकि समाज में आमतौर पर कम पढ़े लिखे अंध विश्वास से घिरे लोगों की सोच इस तरह की होती है ऐसा देखने में आता है लेकिन एक डॉक्टर ऐसा सोचता है तो उसे इस पेशे में रहने का कोई हक नहीं है। ये मेरी व्यक्तिगत सोच है...हो सकता है कुछ लोग इससे सहमत हों और कुछ असहमत लेकिन आखिर मैं इतना कहूंगा कि धर्म का आधार बनाकर किसी की जान लेने से बड़ा गुनाह और कई नहीं हो सकता।

deepaktiwari555@gmail.com

No comments: