Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.6.11

आज के दिन / चन्द्रग्रहण / My Clips My Photos



आज के दिन


आज के दिन न मुझसे पूछो तुम
कितने अंधेरों ने बढ़ कर
मेरे दिन को सियह रातों में बदल दिया है|
मेरी खुशियों में पसर गए हैं कितने
दुःख भरे आंसू के बादल…….
आज के दिन छा रहे
घोर मायूसियों के सायों ने-
सितम के कितने नस्तरों से
मुस्कुराहटों का हक बींध लिया है|
आज के दिन पूर्णिमा को
ग्रहण के अंधेरों ने
बिन अपराध निगल लिया है|
न हो निराश, वादा है
मिटा कर इन अंधेरों को
चमकुंगा मैं फलक पर
और मिल जाऊंगा धरा से
पाकिजा चांदनी बन कर |




 १५ जून को खींची थी कुछ तस्वीरें चाँद की.............


डॉ नूतन गैरोला 




2 comments:

Roshi said...

bahut sunder pic hai....

Dr Om Prakash Pandey said...

sundar!