Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

29.6.11

टेढ़ी नजर

राजकुमार साहू, जांजगीर, छत्तीसगढ़
1. समारू - प्रधानमंत्री ने प्रिंट मीडिया के प्रमुख संपादकों से चर्चा की।
पहारू - दिखाना चाह रहे हैं कि मेरी उछल-कूद में कोई कमी है तो बताओ।


2. समारू - खटारा गाड़ी में शहीद के शव मामले में छग के मुख्यमंत्री की सफाई।
पहारू - जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की जहमत कहां उठा सकते हैं।


3. समारू - आरबीआई ने चवन्नी के सिक्के को बंद कर दिया।
पहारू - अब कोई चवन्नी छाप नहीं होगा।


4. समारू - प्रधानमंत्री ने साल भर में पांचवीं बार महंगाई कम होने का दावा किया है।
पहारू - झूठा तेरा वादा....झूठा तेरा वादा... मारी गई जनता...।


5. समारू - छग के आरटीओ में कामबंद करने की चेतावनी दी गई है।
पहारू - कर्मचारी नेता के खिलाफ कार्रवाई तो महंगी पड़ेगी, ही।

No comments: