नेताओं का भ्रष्टाचारी होना कोई नई बात नहीं. विश्व के आंकरे देखिये
Country Leader and alleged embezzlement 1 Indonesia Suharto, $15-35bn 2 Philippines Ferdinand Marcos, $5-10bn 3 Congo, Democratic Republic of the Mobutu Sese Seko, $5bn 4 Nigeria Sani Abacha, $2-5bn 5 Serbia and Montenegro (Yugoslavia) Slobodan Milosevic, $1bn 6 Haiti J-C Duvalier, $300-800m 7 Peru Alberto Fujimori, $600m 8 Ukraine Pavlo Lazarenko, $114-200m 9 Nicaragua Arnoldo Aleman, $100m 10 Philippines Joseph Estrada, $78-80m Source: BBC डा. सिंह के महत्वपूर्ण पड़ाव
23.6.11
एक प्रधान मंत्री की आत्म कथा
नेताओं का भ्रष्टाचारी होना कोई नई बात नहीं. विश्व के आंकरे देखिये
एक बिलियन = ४,५०० करोर रूपए
इस लिस्ट में हमारे प्यारे भारत दैट इज इंडिया ओह मैं कितना बेवकूफ हूं .
इंडिया दैट इज भारत का नाम क्यों नहीं. !
यह तो छोटे मोटे नेताओं की लिस्ट है , जो भारतीय नेताओं के पासंग भी नहीं .
इतने तो यहाँ एक छोटे से राज्य का मंत्री कमा लेता है . इसलिए इस लिस्ट में साधारण भ्रष्टाचारी ही रखे गए हैं. और जो आब जिन्दा नहीं हैं.
हमारे प्रातः स्मरणीय नेता जिनका हमें आचरण करना है. जिनके हाथों में भारत माता की सारी है
में तो शरीफ हूं न . अब यदि मैडम किसी कागज पर साइन करने को इशारा करें तो क्या मैं मना कर दूँ .
तुम मना कर दोगे ?
जनता की तो ऐसी की तैसी
एक बार चुनाव लरा . एक बार , पुरे जीवन में , वो भी हरा दिया .
मेरी तो जनता , और जनार्दन दोनों मैडम ही हैं.
मैं उनके कुत्तों को भी वही सम्मान देता हूं . वही मेरे आराध्य हैं.
मेरा क्या है , मैंने तो सारी उम्र नौकरी और खुशामद से बच्चे पाले हैं, मेरा भ्रष्टाचार से कुछ लेना देना नहीं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
रोचक और तथ्यात्मक पोस्ट।
badhiya
Post a Comment