Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.12.11


बारह साल बाद फिर आलू औंधे मुंह गिरा, थोक मंडी में आलू की न्यूनतम कीमत तीन रुपए प्रति किग्रा ग्वालियर 18 दिसंबर। बारह साल बाद एक बार फिर आलू की कीमत अपने न्यूनतम स्तर पर जा पहुंची है। थोक मंडी लक्ष्मीगंज में आलू की कीमत लगभग तीन रुपए प्रति किग्रा. है, जबकि फुटकर विक्रेता 10 से 12 रुपए प्रति किलो की दर से लोगो वसूल रहे हैं। बाजार के इस खेल में आलू किसान और आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। फल एवं शाक-सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज में इन दिनों खपत से अधिक आलू की आवक हो रही है। रोजाना आलू की आवक लगभग 1० सौ टन के आसपास है, जबकि खपत करीब आठ से नौ टन ही है। मंडी में बचत आलू की कीमत अगले दिन बोली के हिसाब से लगभग दो रुपए प्रति किलो की दर से लगाई जा रही है। ताजा आलू की कीमत तीन से 3.7० रुपए प्रति किलो है। ग्वालियर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज में पंजाब के जालंधर और अमृतसर से सबसे अधिक आलू की आवक हो रही है। यूपी के संभल के किसान भी मंडी में आलू भेज रहे हैं। कुल मिलाकर 90 फीसद आलू की आपूर्ति पंजाब व हरियाणा के किसान कर रहे हैं, जबकि ...पूरी खबर के लिए क्लिक करें.

No comments: