Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

19.12.11


अस्त-व्यस्त ,लस्त-पस्त है ये समाज  
अस्त-व्यस्त,लस्त-पस्त है ये समाज |
त्रस्त व्यग्र व्यक्ति से जुड़ा है ये समाज ||
अल्प शल्य की वजह से संतृप्तहै ये समाज |
विघ्न जटाओं की वजह से विसंगत है ये समाज ||
अर्ध ज्ञान से अटा-पड़ा है ये समाज |
शुभ-अशुभ और अन्धविश्वास पर डटा-पड़ा है समाज|
कर्म अप्रधान युवाओं का है ये समाज |
चरम रोगों से जैसे पीड़ितों का है ये समाज |

असहज निर्बल अबलाओं का जैसे है ये समाज||

अस्त-व्यस्त,लस्त-पस्त है ये समाज |
त्रस्त व्यग्र व्यक्ति से जुड़ा है ये समाज || 
राकेश कुमार सक्सेना 

No comments: