नुक्कड़ पर भाई सोहन शर्मा उर्फ़ कांग्रेसी ने शोक सभा रखी थी बड़ी कठिनाई
से अपना हर्ष छुपाते हुये उन्होने घोषणा की । हमे निगमानंद जी के
देहावसान का बड़ा दुख है भगवान उनकी आत्मा को शांती दे । इतना कह उन्होने
पैतरा बदला कहने लगे जब मै रामदेव बाबा को ढोंगी कह रहा था तब आप सब मुझे
गालियां दे रहे थे । आज निगमानंद जी ने प्राण देकर दिखा दिया कि असली
अनशनकारी कैसा होता है 28 दिन तक निगमानंद जी ने कुछ नही खाया था मै
सरकार से दरख्वास्त करूंगा कि आगे से नये अनशन कारियों के लिये कम से कम
50% पासिंग मार्क रखो 14 दिन से पहले किसी अनशन कारी से बात मत करो ।
दीपक भाजपाई दुखी नजर आ रहे थे शर्मा जी ने टांट कसा निगमानंद जी के
मरने पर दुखी हो या बाबा रामदेव के बच जाने पर इतना सुनते ही दीपक भाजपाई
आपे से बाहर हो गये बोले आप लोगो को हर चीज पर राजनीती नजर आती है शोक
सभा मे भी व्यंग्य कस रहे हो ।
शर्मा जी भी पीछे नही थे बोले आप लोगो को तो राजनीती नजर ही नही आती
बाबाओं के के पीछे छुप लड़ने के पहले देखते तो अपने घर के बाबा कैसे हैं
मर तो नही रहे । पांच दिन मे रामदेव कोमा मे चले जायेगा की घोषणा करने
वाले निशंक को 28 दिन से भूखे निगमानंद के कोमा पर जाने की शंका नही हुई
। अरे भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़ने के पहले खुद का गिरेबान तो झांकते मोदी
छोड़ कौन इमानदार है चोर चोर मौसेरे भाई फ़िर काहे की लड़ाई
पूरा पढने के लिये http://aruneshdave.blogspot.com/2011/06/blog-post_15.html
No comments:
Post a Comment