Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

27.11.12

Innocent Shayaries by 12 Year old RAJU GUIDE.



Innocent Shayaries by 12 Year old RAJU GUIDE.






http://www.youtube.com/watch?v=9h19PFNbqlc&feature=youtu.be


अगर चाय में पत्ती नहीं तो
पीने का क्या मज़ा और
साथ में गाईड नहीं तो
घूमने का क्या मज़ा ।


चप्पल है छोटी तो
पैर में नहीं आती और
अंकल की बीवी मोटी तो
बग़ल में नहीं आती ।


अगर अत्तर की शीशी को
पत्थर से फोड़ दूँ और
जिन्सवाली मिल जाए तो
साड़ीवाली को छोड़ दूँ ।


अगर फूल को लेंगें तो
काँटा तो लगेगा और
लड़की को छेड़ेगें तो
छांटा तो उड़ेगा ।


अगर किचड़ है, पैर ड़ालोगे,
धोना तो पड़ेगा और
ड्राइवर से शादी करोगे तो
घूमना तो पड़ेगा ।


दिल्ली में घूमता तो
हेमामालिनी मिलती और
जिस की याद में घूमता हूँ
वो घरवाली नहीं मिलती ।


अगर काँच का बंगला है तो,
पत्थर कैसे मारुँ और
अमीर की बेटी है तो
आँख कैसे मारुँ ।


सिंगल बाय सिंगल वाले
नाराज़ मत होना और
अब की बार आयेंगे  तो
टू बाय टू कपल में आना ।


मेहनत  करते  हैं
एन्गल बदल-बदल के
और
उसके बाप ने पिटा
सेन्डल बदल-बदल के ।


जाम पर जाम पीने से,
क्या फायदा,
शाम को पीएगें तो,
सुबह उतर जाएगी,
और हरि नाम का प्याला पीयेंगे
तो
आखी ज़िंदगी सुधर जाएगी ।


शायर - राजू गाइड़ ।

उम्र- क़रीब १२ साल.

स्थान- अचल गढ़ - माउन्ट आबु पर्वत -राजस्थान.


मार्कण्ड दवे। (एम.के.टीवी फिल्म्स ।)

1 comment:

Anonymous said...

ऐसी 'कविताएँ' पचासों साल से चली आ रहीं हैं
आपने इन्हें छाप कर अपनी साईट को गिराया है
इन पर कुछ भी कहना इन्हें मान्यता देना है .
क्षमा