Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

9.2.08

आज की मार्डन लडकी

मार्डन लडकी


विभिन्न स्कूलों और कालेजों में पढनें के पश्चात,
मैनें अपनें पीं.एच.डी. शोध का विषय
आज की मार्डन लडकी क्या होती है, रखा ।
आखिर कन्या क्या होती है,ब्रह्मा नहीं समझे थे,
हम समझनें चले।

सबसे पहले हमनें अपनें गणित के प्राध्यापक से पूछा,
वे बोलें –जो दो लडको के मध्य आकर
त्रिकोण बनाती हो,
जो लडको को इश्क में घुमा घुमा कर
गोल बनाती हो,
जो लडकों के दिल में perpendicular प्रवेश करके
उन्हें horizontal position में लाकर छोडती हो,
जिसकी थ्योरी कभी prove न हो पायी हो
जो यह सूत्र बनाती हो
उम्र 16 साल + एक युवक-दुनियाँ X बहुत से लव लेटर और ग्रीटिंग % पिताजी = मैं तुम्हें चाहती हूँ।
वही लडकी कहलाती है।

भौतिकी के एक प्रोफेसर कन्या महाविधालय के पास रहतें थे,
मैनें पूछा तो बोले –simple 36”24”36”
जिसके चेहरे पर समस्त सोर्दंय प्रसाधनों का
विज्ञापन झलकें
जो वस्त्रों के मामलें मैं अत्यंत गरीब हो,
जिसकी केशराशि आपको भ्रम में डाले,
जिसकी पसंदीदा हिरोईन मल्लिका शेरावत हो,
वही लडकी है।
उनकी पत्नि ने कहा दिनभर कालेज की तरफ मत देखा करो,
अपनी एक ही खिडकी है और एक ही लडका है,
उसे भी ताडने दिया करो।

खैर हमनें रसायन शास्त्र के प्रोफेसर से विचार विमर्श किया,बोले,
यह वह खतरनाक वस्तु है,
जो घर से निकली दो चार दिल घायल,
ज़वां रईस लडकों के प्रति विशेष आर्कषण,
गाडियों के हार्न बजनें पर तुरंत खिडकी पर आ जाती है,
ये अक्सर स्कूल कालेज बंक कर,
गार्डन,मल्टीप्लेक्स,रेस्टोरेंट,डिस्कोथेक और झाडियों में पायी जातीं है।
इन के दिल पर युवकों के मोबाइल,फोर व्हीलर का विशेष प्रभाव पडता है।

अग्रेजी के स्पष्टवादी प्रोफेसर से पूछा तो बोले,
जो दिन भर अग्रेजी के तीन शब्दों पर टिकी रहती हो
“ I LOVE YOU “
वही लडकी है।

हिंदी के प्राध्यापक से पूछा उन्होनें बताया
अव्वल तो जो इस भाषा का प्रयोग करनें मैं
‘ कतराये,इतराये,शर्माये,’
जान पर बन आने पर करे भी तो इतना
“तुम्हारे घर में माँ बहन नहीं है क्या ”

दर्शनशास्त्र ‘philosphy’ के प्रोफेसर हमारे काफी अच्छे मित्र हैं,
वे अपनी बातों की आलोचना स्वयं कर लेते हैं,
उनसे पूछा तो बोले
लडकी वह होती है जिसे देखकर लडके टोटल झूठ बोलें जैसे
“ तुम्हारी आँखें झील जैसी है ”
यार तू मोहब्बत कर रहा है या बोटिंग
“ तुम्हारी जु़ल्फों के लहरानें से तूफाँ आता है “
भाईजान तो मौसम विभाग वालों को बताओ न
“ मैं तुम्हारे लिए चाँद सितारे भी तोड के ला सकता हूँ “
जैसे चाँद सितारे किराने की दुकान पर मिलते हैं
“ कहो तो दिल चीर के दिखा दें तुम्हारी ही तस्वीर है “
भईये तो फोटोग्राफर बन या डाक्टर
यानी जिसे देखकर लडका,झूठों का शहंशाह बन जाये
तो समझो वही लडकी है।

इकोनोमिक्स के प्रोफेसर से पूछा तो बोले
जो लडकों की जेब से झमक के पैसा खर्च कराये
सौंदर्य प्रसाधनों और वस्त्र उद्योग के व्यापार में चार चाँद लगाये
परतुं माँ बाप की जेब पर विशेष ध्यान रखे
अर्थात पापा दहेज की चिंता नहीं
हमने love marriage कर ली है।

अंत में जीव विज्ञान के प्रोफेसर से पूछा वे जीव जंतू प्रेमी भी है बोले
जिसके कारण लडका
लडकी की गली का कुत्ता बन जाता हो,
उल्लुओं की तरह रातभर जागता रहता हो
गली के लडको को देखकर शेर और लडकी को propose करते वक्त.
भीगी बिल्ली बन जाता हो,
जिसकी आवाज पर लडका ,चीते की तरह दौडता और
बदंरों की तरह उछलता कूदता आता हो,
और जिसके साथ शादी की बात आने पर
गिरगिट की तरह रंग बदलता हो,
वही लडकी होती है।

2 comments:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

देखो तो भला कित्ती गंदी-गंदी बातें लिखी हैं बालाओं के बारे में ,छ छा छि छी छु छू छे छै छो छौ छं छः छीईईईईईईईईई........

News said...

majedar bat hai aapaki, very good