Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

26.2.08

राजस्‍थान में स्त्रियां

राजस्‍थान में एक समय ऐसा आया कि मुख्‍यमंत्री, राज्‍यपाल और विधानसभा सदस्‍य तीनों पदों पर महिलाएं थी। बाद में माननीय प्रतिभा पाटिल के राष्‍ट्रपति बन जाने के बाद दो महत्‍वपूर्ण पदों पर महिलाएं बैठी हैं। सोमवार को मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट भाषण पेश किया। इसमें उन्‍होंने बताया कि राजस्‍थान में महिला पुरुष रेशियो सोलह प्रतिशत से घटकर दस प्रतिशत रह गया है। इस सूचना के साथ ही उन्‍होंने ग्रामीण और शहरी बालिकाओं के लिए कई घोषणाएं कर डाली। आज सुबह पान की दुकान पर गया तो तीन लडकियां पान खरीद रही थी। बस एक कमी बाकी थी उन्‍होंने चेहरे पर फैशन के अंदाज में कपडे ढांप रखे थे। इसे लाज कहकर टाल दिया जाए तो मैं कह सकता हूं कि मरुभूमि में ये नए दृश्‍य लुभावने हैं।

1 comment:

Ashish Maharishi said...

अफसोस इसके बावजूद भंवरी देवी को न्‍याय नहीं मिल पाया