Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

9.2.08

फ़ौन्ट कन्वर्ट करो न भिड़ू लोग....

अरे भाईलोग अपन ने एक बार सब लोग को रिक्वेस्ट किया था कि LEAP OFFICE 2000 के लेख को mangal मे कन्वर्ट करके यूनिकोडित करना है पन भाई लोग बी अपन के माफ़क फ़ुक्के इच हैं नईं तो मदद करो न ,तुम लोग नईं करेगा तो अपन किधर न किधर से मरा कर कुछ जुगाड़ लगा लेंगा पर ख्याल करो न यार लोग......

6 comments:

रवि रतलामी said...

लीप ऑफिस के लेख को सेव एज़ के रूप में टैक्स्ट फ़ाइल में सहेजें. फिर उसे टीबीआईएल कनवर्टर द्वारा मंगल में बदलें.

जानकारी यहां दी गई है -
http://raviratlami.blogspot.com/2007/10/blog-post_07.html

आप इसे रूपांतर नामक औजार से भी मंगल में बदल सकते हैं. डाउनलोड कड़ी भी ऊपर दिए गए चिट्ठे में है.

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

रवि भइया ,अबी अपुन क्या बोलेंगा आखिर भाई इच भाई के काम आ रएला है न ? अबी तुम देखना साला अक्खा लोग अपुन पर भाई-भैनवाद का फ़ेवर करने का आरोप-बीरोप लाने इच वाला हैं ,पन भाई तुम फ़िकिर नईं करना भोत लोग कू तो मालूम इच नई कि अपुन तेरे को भाई काए कूं बोला ????? लास्ट लास्ट में तुमको थैन्क्यू होने का.....

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

भाई अपुन तो वो तुमारा इच छिट्टे से उठाएला है ,अपुन ने तो उदर से रूपांतर बी लिया तरी पन अप्ने कू जम नई रएला साला ,अपुन इच येड़ा है तुम थोड़ा फ़ार बिजी होएंगा नईं तओ तुमारे इच हात-पांय जोड़ लेता.....
जब अक्कल अपनी **डू
तो क्या करेगा पांडू ???

lungdi said...

hi dr...u can find unicode converter on...http://www.mpp.org.np...
and go to downlod....there font converter or deconverter....thx...s.kshetriya/saudi
or u can write unicode using this site too.....http://www.mpp.org.np

रवि रतलामी said...

रूपेश भाई,
आप मुझे अलग से ईमेल भेजें, कोई सामग्री (doc file) एक छोटी फ़ाइल मुझे भेजें, कृतिदेव में, जिसे आप यूनिकोड में परिवर्तित करना चाहते हैं. मैं पूरा विवरण आपको सिलसिलेवार बताता हूँ.

भरोसा रखिए, ये आसान है, बस कहीं कुछ बात अटक रही होगी.
रवि

रवि रतलामी said...

चलिए, नीचे दी गई कड़ी पर कॉपी पेस्ट करिए, और कृतिदेव से यूनिकोड में परिवर्तित कीजिए. बस, एक क्लिक में!

नारायण जी व अनुनाद जी के सौजन्य से -

कृतिदेव फ़ॉन्ट से यूनिकोड मंगल फ़ॉन्ट परिवर्तक