मामला राखी सावंत के अपने प्रेमी कॊ थप्पड़ मारने या बच्चन कॊ जुखाम हॊने का नहीं है। जॊ मैं भड़ासी बन गया हूं। इस फॊटॊ में अपनी छाती से लगाए बैठी मां की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी बेटी कॊ सरकारी सप्लाई का पानी पिला दिया था। पिछले चार महीनॊं में दूषित पानी के कारण जयपुर में सात लॊगॊं की मॊत हॊ चुकी है। जॊ मरे वॊ कच्ची बस्ती जैसे इलाके के थे इसलिए मन्त्री सांवर लाल जाट का बयान आया कि जॊ आया है वॊ तॊ जाएगा ही।
अभिषेक आढ़ा
17.2.08
आंसू बहाती मां, गंदा पानी और घटिया मंत्री
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
7 comments:
अभिषेक भाई,जॊ मरे वॊ कच्ची बस्ती जैसे इलाके के थे इसलिए मन्त्री सांवर लाल जाट का बयान आया कि जॊ आया है वॊ तॊ जाएगा ही तो देर किस बात की है पचास पैसे का पोस्टकार्ड ही तो खर्च होगा हम सब मिल कर इसको बताते हैं कि तू भी जाएगा लेकिन इतने पाप कमा कर क्यों जाना चाहता है और जिसका मन करे वो एक माह तक रोज पोस्टकार्ड लिखे ,माना कि सुअर है गैंदे जैसी मोटी चमड़ी है पर अगर हम कलम को तलवार बनाकर सीने में नही उतार सकते तो अपनी कलम की स्याही से ऐसे लोगों का मुंह तो काला कर सकते हैं........
इसके कार्यालय का पता लिख दीजिए ।
मंत्री बनने से मनुष्य क्या इतना गिर सकता है ? यह पानी मंत्री जी को भी अपना दार्शनिक मंत्र बोलते हुए पीना चाहिये ।
घुघूती बासूती
sanvar lal jaat kb jayega? kya vo abhi aaya hi nhi?
dr. sab kee slah pr amal ho, mntree ka pta post kiya jay
अभिषेक,
ये किसी भी मंत्री की असंवेदनशीलता ही हो सकती है जब नौ मौतें होने के बाद भी उनके माथे पर चिंता की लकीर नहीं आती। वो सरेआम झूठ बोलते हैं कि मौतें उनकी विभागिय लापरवाही से नहीं, बीमारी से हुई है। जबकि पूरा का पूरा इलाका गंदे पानी की वजह से पीलिया की चपेट में है।
अभिषेक,
ये किसी भी मंत्री की असंवेदनशीलता ही हो सकती है जब नौ मौतें होने के बाद भी उनके माथे पर चिंता की लकीर नहीं आती। वो सरेआम झूठ बोलते हैं कि मौतें उनकी विभागिय लापरवाही से नहीं, बीमारी से हुई है। जबकि पूरा का पूरा इलाका गंदे पानी की वजह से पीलिया की चपेट में है।
bahut waqt ho gaya likhe hue, par Dr. sanwar lal Jat December 2008 ke election main 71 vote se haar gaye.
Post a Comment