Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.7.10

थू है ऐसे ख़ुफ़िया विभाग पर.....

थू है ऐसे ख़ुफ़िया विभाग पर......
शायद आपने सुना होगा की भारत में ख़ुफ़िया विभाग जैसी भी कोई एजेंसी काम करती है, हाँ बस सुना ही होगा है न पर इसके काम के सबूत कभी नहीं मिलेंगे. पर मैं आपको बता दूं ख़ुफ़िया विभाग काम करती है, जैसे २ दिन पहले ही ख़ुफ़िया विभाग ने खबर दी है की केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम और गृह सचिव पिल्लई नक्सलियों के निशाने पर हैं. आखिर आप मान ही गए होंगे की ख़ुफ़िया विभाग वाकई में काम करती है.  मगर मेरा सवाल यह है की जब नक्सलियों के निशाने पर बस्तर के जवान होते हैं या फिर ट्रेन में सफ़र कर रहे हजारों यात्री, तब क्या ख़ुफ़िया विभाग झक मरते रहती है, थू है ऐसे ख़ुफ़िया विभाग पर. मुझे तो यह लगता है की केंद्रीय गृह मंत्री का यह सिर्फ १ दिखावा है की नक्सलियों से सिर्फ बस्तर जैसे प्रान्त के लोग ही नहीं बल्कि वो भी परेशान हैं, आखिर नेता तो नेता ठहरे न.....

No comments: