Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.7.10

रवीश.....एक उड़ान...हमारे लिए...सबके लिए

रवीश...एक उड़ान

उतराखंड का एक लड़का जब अपनी राजनीतिक विज्ञान में एम ए की पढ़ाई पूरी करके दिल्ली आया..तो उस वक्त मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने के फैसले को शायद की किसी ने सही बताया होगा...आम इंसान की जिंदगी में एक मंजिल होती है...लेकिन ये लड़का अपनी सपनों की पूरी दुनिया लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में अनजाने से कदम रख दिया...लेकिन उतराखण्ड का ये लड़का अपनी मंजिल को पाने के लिए जिद कर बैठा...भारतीय विघा भवन से रेडियो एण्ड टेलिविजन में पत्रकारिता करने वाले रवीश बिष्ट आज नई उड़ान भर रहें हैं । मैं रवीश बिष्ट की निजी जिंदगी के बारें में ज्यादा नहीं जानता लेकिन इतना जानता हूं कि जब रवीश भारतीय विघा भवन में अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर रहे थे उन दिनों मशहूर टेलीविजन एंकर और बेहतरीन जर्नलिस्ट अभिसार शर्मा ने उनके एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "रविश तुम एक दिन बहुत बड़े जर्नलिस्ट बनोगे " ये बात शायद आप सभी को पता नहीं होगा लेकिन ये हकीकत है कि आज अभिसार के बराबर तो नहीं बल्कि उनकी टक्कर का एंकर रवीश जरूर है।

रवीश आपको ढ़ेर सारा प्यार आपका ब्लॉग पार्टनर

No comments: