Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.7.10

किस-किस से माफी मांगेंगे मुलायम

 सपा की सरकार में राज्यमंत्री रहे और वर्तमान में कांग्रेस से जुड़े डा. सीपी राय ने किये मुलायम सिंह से कुछ सवाल


बड़े भाई माननीय मुलायम सिंह को एक समुदाय विशेष से माफ़ी मागंते देख बड़ा कष्ट हुआ .सत्ता आते ही अहंकार की पराकाष्ठा और जाने के बाद का यह स्वरुप कुछ ठीक नहीं लगा.

भाई साहब किस-किस से माफ़ी मांगेंगे ?
1. सबसे पहले लोहिया की आत्मा से, जिनके जाति तोड़ो संकल्प के विपरीत आप केवल जाति, जाति ही खेलते रहे?
2. चौ चरण सिंह से,  जिनकी सादगी और किसानों के प्रति समर्पण से आप का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा?
3. राजनारायण और कर्पूरी ठाकुर सहित उन तमाम लोगों से,   जो जिंदगी भर दूसरों के लिए संघर्ष करते रहे और आप केवल अपने और अपने परिवार के लिए या बहुत हुआ तो अपने गाँव के लिए या कुनबे के लिए?
4. १९ प्रदेशों के उन लोगो से, जिन्होंने समाजवादी पार्टी की  स्थापना की थी  और आपके  परिवार के कुछ   लोगों की मनमानी के कारण उनके सपने भी टूटे और पार्टी भी?
5. उन हजारों कार्यकर्ताओं से,  जिनके लिए आपके तथा पार्टी  दफ्तर के दरवाजे सत्ता के दौरान बंद हो गए थे?
6. उन ९५ प्रतिशत लोगों से,  जिन्हें ५ प्रतिशत लोगों के खिलाफ लड़ाई की  बात कर आपने साथ लिया था पर  आप तो ५ लोगो में जा बैठे?
7. तमाम गरीबों से,  जिनका आप सत्ता काल में मजाक उड़ाते रहे फ़िल्मी और पूंजीवादी चकाचौध के कारण?
8. उन तमाम लोगों से जो या तो आप के कारण बर्बाद हो गए या ख़तम ही हो गए?
9. रामपुर तिराहे पर बलात्कार की शिकार बहनों से?
10. समाचार जगत के उन लोगों से जिन पर हल्ला बोल कर आपने तमाम जुल्म किये थे?
11. उन बच्चों से जो नक़ल कर पास तो हो गए आप के स्वार्थ पूर्ण फैसले से लेकिन जिन्हें नौकरी नहीं मिल रही है?
12. राजवीर का आपके आगरा मंच पर ये कहना कि कल्याण और आप अलग जरूर थे पर ह़र  काम आपस में बात करने के बाद ही करते थे यानि बाबरी मस्जिद गिराने में भी बात की होगी?  इस विश्वासघात से दुखी लोगो से?
13. समाजवाद शब्द को जूतों से रौदने के लिए सच्चे समाजवादियों से?
14. दलालों के कारण समाजवादी आन्दोलन के जिन वफादार  सिपाहियों को अपमानित किया या निकाल ही दिया उनसे या अपने आस पास भी जिन तमाम लोगो को लगातार केवल धोखा ही देते रहे हैं उन सभी से?
भाई साहब किन किन से अभी और माफ़ी मांगने की  प्लानिंग है ? क्या पिछली सरकार में अत्याचार या भ्रष्टाचार, साथियों का अपमान और अपना फायदा कुछ बाकी रह गया है? सियासत के लिए आप क्या क्या करेंगे भाई साहब?  आप के इस रूप की  कल्पना ही नहीं की थी, इसलिए सचमुच बड़ा दुःख हो रहा है।
फिर भी आप अपने ह़र दांव में सफल हो, इसकी शुभकामना।

1 comment:

दीपक बाबा said...

bilkul sahi, ya kahiye chadm samajwaadi ka kacha chitha